डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, दाग दिए 34 ड्रोन
Russia-Ukraine War: 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है. उन्होंने रविवार (10 नवंबर) को करीब 34 ड्रोन अटैक को अंजाम दिया है.
![डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, दाग दिए 34 ड्रोन Ukrainian 34 drone strike attack on russia Moscow Russian army downs drones Incident took place after donald trump won election डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, दाग दिए 34 ड्रोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/10/75f5639e18070d29d9b1e4811d771b6517312473150191118_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रविवार (10 नवंबर) को कम से कम 34 ड्रोन के साथ मास्को पर हमला किया है. ये हमला 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद सबसे बड़ा ड्रोन हमला है. इस वजह से रूस को शहर के तीन प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी हवाई सुरक्षा ने रविवार को तीन घंटे में पश्चिमी रूस के अन्य क्षेत्रों में 36 अन्य ड्रोनों को नष्ट कर दिया. रूसी संघ के क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग करके आतंकवादी हमले को अंजाम देने के कीव शासन के प्रयास को विफल कर दिया गया.
मॉस्को और इसके आसपास का क्षेत्र, कम से कम 21 मिलियन लोगों की आबादी के साथ, इस्तांबुल के साथ यूरोप के सबसे बड़े महानगरीय क्षेत्रों में से एक है.यूक्रेन ने कहा कि रूस ने अपनी ओर से रातों-रात रिकॉर्ड 145 ड्रोन लॉन्च किए. कीव ने कहा कि उसकी हवाई सुरक्षा ने उनमें से 62 को मार गिराया. यूक्रेन ने यह भी कहा कि उसने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में एक शस्त्रागार पर हमला किया, जिसमें बताया गया कि क्षेत्र में 14 ड्रोन गिराए गए थे.
डोनाल्ड ट्रंप और ज़ेलेंस्की की हुई बात
रूसी टेलीग्राम चैनलों पर पोस्ट किए गए असत्यापित वीडियो में ड्रोन को आसमान में घूमते हुए दिखाया गया है. यूक्रेन में ढाई साल से जारी युद्ध में मॉस्को की सेना युद्ध के शुरुआती दिनों के बाद से सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है. हालांकि, इस बीच जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए तो उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह 24 घंटे के भीतर यूक्रेन में शांति ला सकते हैं. इस दौरान उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से फोन पर 25 मिनट बात भी की. उस वक्त उनके साथ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Watch: बांग्लादेश में ट्रंप की जीत का जश्न मनाना समर्थकों को पड़ा भारी! PM यूनुस के इशारे पर हो गया बुरा हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)