Russia-Ukraine War: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध शुरू हुए 14 महीनों से ज्यादा हो चुके हैं. इस दौरान दोनों देशों के करीब लाखों सैनिकों की जान जा चुकी है. इसी बीच यूक्रेन ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को जानकारी दी कि उन्होंने रूस की लगभग 21 मिसाइलों और दो ड्रोन को मार गिराया है. 


यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम ने 23 रूसी मिसाइलों में से 21 को मार गिराया, जिसमें 2 और ड्रोन भी शामिल हैं. यूक्रेन ने रूस को एक आतंकवादी देश का तमगा देते हुए बताया कि उन्होंने TU-95 ड्रोन से बम गिराया था.


रूस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाना जरूरी- जेलेंस्की


रूस (Russia) ने 28 अप्रैल को यूक्रेन पर लगातार हवाई हमले किए, जिसमें यूक्रेन के लगभग 12 लोगों की जान चली गई. रूस ने यूक्रेन की सेंट्रल सिटी उमान की एक इमारत पर हमला किया. इसमें 10 लोगों के अलावा दो बच्चों की भी मौत हो गई. वहीं निप्रॉ शहर पर किए गए हमले में एक महिला और उसकी तीन साल की बच्ची की मौत हो गई.


रूस ने इन दो शहरों के अलावा क्रेमेनचुक और पोल्टावा पर भी हमला किया. यूक्रेन पर हुए हमले के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ( Zelensky) ने कहा कि 10 मंजिला इमारत पर किए गए हमले में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 11 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि रूस पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना जरूरी है.


जेलेंस्की ने कहा कि शैतानों को हथियारों के दम पर रोका जा सकता है और हमारे सैनिक ऐसा ही कर रहे हैं. इसके अलावा रूस पर अन्य तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध भी लगाना जरूरी है.


राजधानी शहर कीव मे रूस ने मिसाइल से हमला किया


कीव (Kyiv) शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ने कहा कि ये 51 दिनों में पहली बार राजधानी शहर कीव में रूस ने मिसाइल से हमला किया है. हालांकि, रूस की तरफ से राजधानी पर किए गए मिसाइल हमले में किसी भी नागरिक के हताहत होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. यूक्रेन के स्टेट बॉर्डर की तरफ से टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हमलों के बाद उमान में एक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त अपार्टमेंट इमारत दिखाई गई है.


ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब यूक्रेनी सेना पश्चिमी सहयोगियों की तरफ से दिए गए टैंकों सहित नए उपकरणों के साथ एक सैन्य हमले की तैयारी कर रही है. रूस पिछले 10 महीनों में बखमुत पर कंट्रोल करने के लिए लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. बखमुत युद्ध के नजरिये से जरूरी इलाका माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें:Russia-Ukraine War: अमेरिका की वजह से बढ़ रही न्यूक्लियर वॉर की आशंका, रूस ने यूक्रेन युद्ध में US के शामिल होने पर कही ये बात