Ukraine: क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद से रूस भड़का हुआ है. मास्को का दावा है कि यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या करने की साजिश रची थी. यही वजह है कि क्रेमलिन पर ड्रोन हमले किए गए. इस घटना के एक दिन बाद गुरुवार (4 मई) को यूक्रेन ने दावा किया कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ रात भर में 24 हमलावर ड्रोन दागे, जिनमें से 18 को मार गिराया गया.
यूक्रेन की वायु सेना के टेलीग्राम चैनल के जरिए दी गई जानकारी के मुताबिक रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसान पर बुधवार (3 मई) को रात भर 24 ड्रोन से हमला किया. इसमें कम से कम 23 लोग मारे गए और 46 घायल हो गए. हालांकि. हमने दुश्मन के कई ड्रोन को मार गिराया. कीएव के सैन्य प्रशासन के शहर के प्रमुख सर्गी पोपको ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार सभी दुश्मन मिसाइलों और यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) को वायु रक्षा बलों ने समय रहते नष्ट कर दिया था.
रूस ने बरपाया कहर
रूस के हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया, " दुनिया को यह देखने और जानने की जरूरत है. कैसे रूस ने हमला कर एक रेलवे स्टेशन, रेलवे क्रॉसिंग, घर, हार्डवेयर स्टोर, सुपरमार्केट और एक गैस स्टेशन को उजाड़ कर रख दिया है." वहीं स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हमले में मरने वालों में तीन इंजीनियर भी थे जो रूसी हमले में नष्ट हुए पावर ग्रिड की मरम्मत कर रहे थे.
गौरतलब है कि मास्को ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास में क्रेमलिन के खिलाफ दो ड्रोन लॉन्च किए थे, जिन्हें समय रहते नष्ट कर दिया गया. इसके साथ ही क्रेमलिन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेन को तबाह करने का एलान किया. मालूम हो कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 14 महीने हो गए हैं. बावजूद दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. दोनों देशों की सेनाएं लगातार एक-दूसरे पर आक्रमण कर रहीं हैं.
ये भी पढ़ें: जुल्फिकार, जूनागढ़ और भुट्टो परिवार का भारत से रिश्ता; बिलावल के लिए क्यों खास है भारत दौरा?