Russia-Ukraine War: जंग के बीच यूक्रेन का बड़ा दावा- खारकीव में रूस के 6 टैंकों पर किया कब्जा
यूक्रेन और रूस की जंग का आज सातवां दिन है. खारकीव समेत कई शहरों में रूस की गोलाबारी लगातार जारी है.
यूक्रेन और रूस की जंग का आज सातवां दिन है. खारकीव समेत कई शहरों में रूस की गोलाबारी लगातार जारी है. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने खारकीव में रूस के 6 टैंकों पर कब्जा कर लिया है. जल्द ही इन टैंकों का इस्तेमाल यूक्रेनी सेना करेगी.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रूस की सेना ने खेरसॉन पर कब्जा कर लिया है. दूसरी तरफ कीव-खारकीव में बमबारी भी तेज हो गई है. रूसी सेना के खेरसॉन के दो ठिकाने और बंदरगाह पर कब्जा किया है. खारकीव शहर में रूसी सैनिक एयरस्ट्राइक कर रहे थे, वहां रूस की लैंडिंग फोर्स उतर गई है. यहां रूसी सैनिक और यूक्रेनी लड़ाकों के बीच जंग जारी है.
यूक्रेन के शहर खारकीव में आज सुबह से हवाई हमले तो नहीं हुए, लेकिन इस बीच वहां रूसी पैराट्रूपर्स उतरे हैं, जिन्होंने हॉस्पिटल को निशाना बनाया है. फिलहाल वहां गोलीबारी हो रही है. जंग में रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है. इसी बीच रूसी सेना ने बुधवार को खारकीव मिलिट्री अकादमी पर रॉकेट से हमला किया है.
यूक्रेन में युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. एक वरिष्ठ पश्चिमी खुफिया अधिकारी ने अनुमान जताया कि 5,000 से अधिक रूसी बल या तो कैद में हैं या मारे गए हैं. यूक्रेनी बलों को हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने बताया कि उसने 136 आम नागरिकों की मौत दर्ज की है, लेकिन मृतकों की वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक बताई जा रही है.
इससे पहले मंगलवार को रूसी सेना ने हमले में कीव के टीवी टॉवर और यूक्रेन में यहूदी नरसंहार के मुख्य स्मारक समेत अन्य असैन्य स्थलों को निशाना बनाते हुए हमले किए थे. टीवी टॉवर पर हमलों में पांच लोगों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के कार्यालय के प्रमुख आंद्रे यरमाक ने फेसबुक पर कहा था, 'उस स्थान पर शक्तिशाली मिसाइल हमला किया जा रहा है जहां (बाबी) यार स्मारक स्थित है.'
बाबी यार में नाजियों ने 1941 में 48 घंटे के भीतर करीब 33,000 यहूदियों की हत्या कर दी थी. रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के मुख्य चौराहे ‘फ्रीडम स्क्वेयर’ और अन्य असैन्य ठिकानों पर मंगलवार को हमला किया जिससे पूरा शहर थर्रा उठा.