Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. रूस, यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. बीते कुछ दिनों से रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन से भी हमले शुरू कर दिए हैं. वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) की सेना भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है. इस बात का अंदाजा आप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के करीब सहयोगी चेचन नेता रमजान कादिरोव (Ramzan Kadyrov) के बयान से लगा सकते हैं.


कादिरोव ने गुरुवार को बताया कि इस सप्ताह यूक्रेन के तोपखाने के हमले में उनके 23 सैनिक मारे गए और 58 अन्य घायल हुए. चेचन नेता रमजान कादिरोव के इस बयान के बाद हर कोई हैरान है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब व्लादिमीर पुतिन के किसी सहयोगी ने जंग के मैदान में इतने बड़े नुकसान को स्वीकार किया है. टेलीग्राम पर एक बयान में रमजान कादिरोव ने कहा कि यह घटना दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में हुई थी.


'हमारे 23 सैनिक मारे गए और 58 घायल हुए'


उन्होंने कहा, "घटनास्थल पर सभी बचाव अभियान पूरे कर लिए गए हैं और मृतकों और घायलों की अंतिम सूची के मुताबिक, 23 सैनिक मारे गए और 58 घायल हो गए." रूस के दक्षिणी मुस्लिम-बहुल क्षेत्र चेचन्या के प्रमुख कादिरोव खुद को पुतिन पैदल सैनिक बताते हैं और कहते हैं कि उन्होंने युद्ध में लड़ने के लिए हजारों लोगों को भेजा है.


'हमने यूक्रेन के 70 सैनिक मार गिराए'


रमजान कादिरोव ने अपने एक बयान में कहा, "हां, उस दिन तड़के हमारा बहुत नुकसान हुआ था, लेकिन चेचन जिहाद में भाग ले रहे हैं ... और अगर वे पवित्र युद्ध में मर भी रहे हैं तो यह हर सच्चे मुसलमान के लिए एक सम्मान और बहुत खुशी की बात है."  रमजान कादिरोव ने आगे बताया कि यूक्रेन के इस घातक हमले के बाद चेचन बलों ने भी बदला लेने के लिए हमला किया और लगभग 70 यूकेनियन सैनिक मारे गए.


यूक्रेन पर परमाणु हमले का खतरा


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूस ने अपने परमाणु बल का युद्धाभ्यास तेज कर दिया है. रूस के पास दुनिया में सबसे ज्यादा सक्रिय परमाणु बम या वारहेड हैं. पश्चिमी देशों को आशंका है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर कम क्षमता का परमाणु हमला कर सकता है. व्लादिमीर पुतिन पहले ही एलान कर चुके हैं कि वो अपने देश की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से भी नहीं हिचकेंगे. 


ये भी पढ़ें- रूस के न्यूक्लियर एक्सरसाइज से दुनिया में हड़कंप, जेलेंस्की का दावा- पुतिन सेना ने 400 ईरानी ड्रोन से निशाना बनाया