(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूक्रेन के दो पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन ने किया ऐलान, रूस के खिलाफ संभालेंगे जंग का मैदान
विताली क्लीश्चको और व्लादिमीर क्लीश्चको दोनों भाई हैं और दोनों हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन रह चुके हैं.
पूर्व हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन विताली क्लीश्चको (Vitali Klitschko) ने ऐलान किया है कि वह अपने भाई के साथ रूस (Russia) के खिलाफ जंग के मैदान में उतरेंगे. विताली के भाई व्लादिमीर क्लीश्चको (Wladimir Klitschko) भी हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन रह चुके हैं. दोनों भाई हॉल ऑफ फेम में भी शामिल हैं.
50 साल के विताली क्लीश्चको ने गुरुवार को जंग में शामिल होने का ऐलान करते हुए कहा, 'मेरे पास अन्य कोई विकल्प नहीं है. मुझे यह करना होगा. मैं लड़ूंगा. मैं यूक्रेन में विश्वास रखता हूं. मुझे अपने देश पर और यहां के लोगों पर भरोसा है.' विताली क्लीश्चको यूक्रेन की राजधानी 'कीव' के मेयर भी हैं. वह साल 2014 से इस पद पर काबिज हैं. विताली ने कहा, 'कीव शहर मुश्किल में हैं. पहली प्राथमिकता पुलिस और मिलिट्री के साथ मिलकर बिजली, गैस और पानी की आपूर्ति को बनाए रखना है.'
विताली के भाई व्लादिमीर पहले ही यूक्रेन की रिजर्व आर्मी में शामिल हो चुके हैं. गुरुवार को उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, 'यूक्रेन के लोग मजबूत हैं और इस जंग में यह बात सच साबित होगी. ये लोग शांति और संप्रभुता की उम्मीद करते हैं. यह ऐसे लोग हैं जो रूस के लोगों को अपना भाई मानते हैं. सभी जानते हैं कि यूक्रेन के लोग युद्ध नहीं चाहते हैं.' व्लादिमीर ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि यूक्रेन के लोगों ने लोकतंत्र को चुना है. लेकिन लोकतंत्र नाजुक होता है. लोकतंत्र अपनी रक्षा नहीं कर सकता. इसे सभी नागरिकों की इच्छाशक्ति और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है.'
युद्ध का ऐलान
गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था. रूस की सेना ने जल, थल और वायू मार्ग से यूक्रेन पर हमला बोल दिया है. यूक्रेन के प्रमुख शहरों से एक लाख से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं, वहीं दर्जनों आम नागरिकों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें..
जेम्स एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज दौरे से बाहर होने पर कही यह बात