Ukraine Russia War: रूसी सेना से लोहा लेने के लिए यूक्रेनी नागरिक तैयार, खरीद रहे हथियार, गन स्टोर्स के बाहर लगी लंबी कतारें
Ukraine Russia War: देश के कई शहरों में गन स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें नज़र आती हैं. लोगों के दस्तावेज़ों की जांच के बाद उन्हें एक-एक कर स्टोर में जाने दिया जाता है.
Ukraine Russia War: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस की सेना के हमले तेज़ (Russian military attacks) हो रहा हैं. एक के बाद एक शहर रूसी फौजी (Russian army) की कार्रवाई का निशाना बनते जा हैं. ऐसे में कुछ लोग देश छोड़कर जा रहे हैं तो बाक़ी लोग रूसी सेना से लोहा लेने और अपने परिवारों को बचाने के लिए हथियारों से लैस हो रहे हैं.
गन स्टोर्स के बाहर लगी लंबी कतारें
ऐलान-ए-जंग के बाद मार्शल लॉ लगा चुकी यूक्रेन सरकार ने युद्धकाल में लोगों को हथियार रखने में रियायत भी दी है. जिसके बाद देश के कई शहरों में गन स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें नज़र आती हैं. लोग नई बंदूकें ले रहे हैं तो साथ ही बड़े पैमाने पर गोलियां और कारतूस भी जमा कर रहे हैं.
घर के दरवाजे तक जंग के पहुंच जाने का डर
लोगों के दस्तावेज़ों की जांच के बाद उन्हें एक-एक कर स्टोर में जाने दिया जाता है. उसके बाद स्टोर से बंदूकें और कारतूस लेकर लोग निकलते हैं. हर किसी को डर है कि न जाने कब उनके मुल्क में चल रही लड़ाई उनके घर-परिवार के दरवाजे तक आ जाए.
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (volodymyr zelensky) ने नाटो नेताओं के देश भर में नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने से इनकार करने पर हमला किया है. एक उग्र भाषण में, ज़ेलेंस्की ने कहा कि हस्तक्षेप करने के लिए पश्चिम की अनिच्छा ने रूस को कस्बों और गांवों पर बमबारी जारी रखने के लिए "एक हरी बत्ती" दी थी. वहीं दूसरी तरफ नाटो ने तर्क दिया है कि नो-फ्लाई ज़ोन के परिणामस्वरूप मास्को के साथ टकराव होगा.
यह भी पढ़ें: