यूक्रेन तीन दिनों से बम धमाकों और अफरा-तफरी के बीच सांसें ले रहा है, वहीं वो हथियार डालने को तैयार नहीं है. रूस और यूक्रेन के बीच जंग तीसरे दिन भी जारी है. इस बीच एक ऐसी खबर आई है जो किसी को भी भावुक कर सकती है. यूक्रेन में तबाही की तस्वीरें किसी भी जंग की खिलाफत करने वाले के दिल को दहला सकती हैं. जंग में जीते कोई, लेकिन हारती मानवता है. इस बीच एक मानवता की मिसाल देने वाली खबर यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से आई है.
कीव पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने रूसी नागरिकों की मांओं के लिए मानवीयता को तरजीह दी है. रक्षा मंत्रालय एक ऐसी हॉटलाइन शुरू करने जा रहा है, जिसके जरिए यूक्रेन में पकड़े गए या मारे गए रूस के सैनिकों की बात उनकी मां तक पहुंच सकती है. ये हॉटलाइन रूस के सैनिकों की मांओं के लिए है, जिससे वो जंग के बीच उनका हाल जान सकें.
यूक्रेन से आ रही तस्वीरों में खून के आंसू, बदहाल शहरों पर तबाही के जख्म को उभार रहे हैं, जिसे दुनिया देखने की हिमायती कभी नहीं रही. लोगों की जानें जा रही हैं, मंजर दर्दनाक है. कुछ रूस के नागरिक भी जंग के खिलाफ हैं और सोशल मीडिया पर यूक्रेन से जंग के लिए माफी मांग रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने युद्ध के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर रूस के नागरिकों को थैंक्यू कहा है.
ये भी पढ़ें- रोमानिया के बुखारेस्ट में लैंड हुई Air India की स्पेशल फ्लाइट, फंसे भारतीयों को निकालने का काम शुरू
ये भी पढ़ें- यूक्रेन में जंग के बीच राहुल गांधी ने बंकर में छिपी छात्राओं का वीडियो किया शेयर, सरकार से तुरंत रेस्क्यू की अपील