Ukraine-Russia War: रूस का दावा है कि मॉस्को में शुक्रवार (18 अगस्त) को तड़के सुबह हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया, जबकि यूक्रेन कह रहा है कि उसके हमले में एक एक्सपोसेंटर को तबाह कर दिया. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोन से सुबह चार बजे हमले की कोशिश की गई, जिसे मार गिराया गया. मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन ने अपना रास्ता बदल दिया और मास्को में क्रास्नोप्रेसनेस्काया तटबंध के क्षेत्र में एक गैर-आवासीय इमारत पर उतर गया, इस घटना में किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई.
वहीं, यूक्रेन के आंतरिक मामलों के सलाहकार एंटन गेराशशेंको (Anton Gerashchenko) ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि बुधवार रात (स्थानीय समयानुसार) को रूसी अधिकारियों ने बताया कि मॉस्को में एक्सपोसेंटर पर ड्रोन हमला किया गया. इसके बाद वूंकोवो एयोरपोर्ट (Vnukovo Airport) बंद कर दिया गया. वीडियो में एक बिल्डिंग पर ड्रोन हमला करते हुए नजर आ रहा है और इसके बाद वहां धुंआ उड़ता दिख रहा है.
रूस-यूक्रेन युद्ध में शामिल नहीं होगा बेलारूस
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि जब तक यूक्रेन के लोग राज्य की सीमा पार नहीं करेंगे, बेलारूस यूक्रेन में सशस्त्र युद्ध में भाग नहीं लेगा. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में मीडिया से कहा, 'अगर यूक्रेनियन हमारी सीमा पार नहीं करते हैं, तो हम इस युद्ध में कभी भाग नहीं लेंगे, लेकिन हम हमेशा रूस की मदद करेंगे.'
बेलारूसी राष्ट्रपति बोले, अभी भी खत्म किया जा सकता है युद्ध
बेलारूसी राष्ट्रपति ने उन रिपोर्टों का भी खंडन किया कि मॉस्को मिन्स्क को यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य अभियान में भाग लेने के लिए मना रहा है. इस बीच अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि युद्ध को टाला जा सकता था और इसे खत्म करना अब भी संभव है. उन्होंने कहा कि किसी भी शांति वार्ता को बिना किसी पूर्व शर्त के आगे बढ़ाया जाना चाहिए.
(एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ)