यूक्रेनः ईरान की राजधानी तेहरान में विमान हादसे को लेकर यूक्रेन ने बयान जारी किया है. यूक्रेन की एयरलाइन ने कहा है कि हमारे पायलट दल के दोनों सदस्य काफी अनुभवी थे. यूक्रेन की एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि पयलटों के अनुभव को देखते हुए इस बात की संभावना बहुत कम है कि प्लेन क्रैश टेक्निकल कारणों से हुआ हो. विमान दुर्घटना को लेकर यूक्रेन ने कहा है कि जांच जारी है. ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चल पाएगा.


यूक्रेनी इंटरनेशनल एयरलाइंस संचालन के उपाध्यक्ष इहोर सोसनोव्स्की ने बताया, ''हमारे दोनों पायलट काफी दक्ष थे. उनके अनुभव को देखते हुए कहा जा सकता है कि क्रैश टेक्निकल कारणों से नहीं हुआ है. घटना की जांच जारी है. ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.''


बोइंग 737 विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त


बता दें कि यूक्रेन का एक बोइंग 737 विमान बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है. विमान में 176 लोग सवार थे.


ईरान रेड क्रिसेंट सोसाइटी के उप प्रमुख इब्राहिम ताजिक ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर 40 बचाव दलों को भेजा गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है. ईरान के सड़क व शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी कासिम बिनियाज ने आईआरएनए न्यूज एजेंसी से कहा कि इंजन में आग लगने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.


दो इंजन से लैश था विमान


ईरानी मीडिया ने बताया कि विमान ने जैसी ही उड़ान भरी और तुरंत वह क्रैश हो गया. घटना के वक्त फ्लाइट करीब 7900 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. यह विमान दो इंजन से लैश था. दुनियाभर की सैकड़ों एयरलाइंस इस मॉडल के विमान का इस्तेमाल करती है.


स्थानीय समयानुसार सुबह 5:15 पर विमान को उड़ान भरनी थी. हालांकि, इसे 6:12 पर रवाना किया गया था. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही फ्लाइट की ओर से एटीस को डाटा मिलना बंद हो गया.


ईरानः तेहरान एयरपोर्ट के पास यूक्रेन का विमान क्रैश, सभी 176 लोगों की हुई मौत