Ukraine Russia War : यूक्रेन के हमले में रूस का एक सैन्य मुख्यालय तबाह हो गया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिस हैमर बंकर बस्टर बम से रूस पर यह हमला किया गया, वह यूक्रेन को फ्रांस से मिला था. इस बम को यूक्रेन ने मिग-29 लड़ाकू विमान से दागा था. इस घटना को एक वीडियो में भी देखा जा सकता है. फुटेज में एक यूक्रेनी मिग-29 विमान रूसी अंडरग्राउंड बेस पर हैमर बंकर बस्टर बम गिराता दिख रहा है.


द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, बम गिरने के बाद बंकर की छत को चीरते हुए नीचे घुसा और उसके बाद विस्फोट हो गया. सोशल मीडिया पर जारी फुटेज में वह क्षण दिखाया गया है, जब बम को छोड़ा गया और वह तेजी से जमीन पर गिरकर धुआं छोड़ता दिख रहा है. जैसे ही यह टारगेट पर गिरता है, जमीन से धुएं का बादल उठता है और उसके बाद आग का एक गोला उठता है.


बहुत शक्तिशाली है ये फ्रांस का हैमर बंकर बस्टर बम 
फ्रांस की तरफ से दिया गया यह हैमर बंकर बस्टर बम बहुत शक्तिशाली है. इसका इस्तेमाल सभी मौसम में किया जा सकता है. इसमें स्मार्ट एयर-टू-सरफेस हथियार है, जिसकी स्टैंड ऑफ क्षमता बहुत ज्यादा है. हैमर बंकर बस्टर फायर एंड फॉरगेट की तकनीक पर काम करता है. यह किसी भी प्रकार के गाइडेंस सिस्टम के साथ काम कर सकता है. इसे दुश्मन के ठिकानों पर दूर से ही दागा जा सकता है. 


जानें कितनी होती है रेंज
इसकी रेंज 70 किलोमीटर होती है, हालांकि, इसकी रेंज बम के आकार के अनुसार ज्यादा या कम हो सकती है. इसका ज्यादातर इस्तेमाल कंक्रीट के मजबूत बंकर या बिल्डिंग को ध्वस्त करने में किया जाता है. हैमर बंकर बस्टर 125, 250, 500 और 1000 किलोग्राम की रेंज में आता है. इस पर जैमिंग का भी कोई असर नहीं होता, ये उसे भी चकमा दे सकता है. 


ये भी पढ़ें : रूस का ऐलान, मोबाइल से डेटिंग ऐप्स हटा दें...सोशल मीडिया से भी रहें दूर, जानें ऐसा क्यों कहा