(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ग्रैमी अवॉर्ड्स के मंच से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने लगाई मदद की गुहार, दुनिया से मांगा समर्थन
अवॉर्ड सेरेमनी में एक सोशल मीडिया कैंपेन की भी शुरुआत की गई. जिसका नाम 'स्टेंड अप फॉर यूक्रेन' है.
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 का प्रसारण भारत में सोमवार सुबह किया जा रहा है. यह अवॉर्ड्स लास वेगास, यूनाइटेड स्टेट्स में संपन्न हो रहे हैं. अवॉर्ड समारोह में केवल एआर रहमान ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जिनकी एक सेल्फी भी सामने आई है. अवॉर्ड सेरेमनी में खास बात ये रही कि युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो के जरिए मदद की अपील की और दुनिया से समर्थन मांगा.
जेलेंस्की का वीडियो मैसेज अवॉर्ड समारोह में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया. उन्होंने अपनी अपील में कहा, यूक्रेन की मदद कीजिए, आप जैसे भी कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा, म्यूजिक के अपोजिट क्या है? बर्बाद हुए शहरों का शोर और मरे हुए लोग. इस सन्नाटे को संगीत से भर दीजिए. आज ही भर दीजिए. जिस तरह से भी हो सकता है, हमें सपोर्ट कीजिए. जेलेंस्की का ये वीडियो मैसेज यूक्रेनियन सिंगर मीका न्यूटन और पोएट ल्यूबा यकिमचुक की परफॉरमेंस से पहले दिखाया गया.
अवॉर्ड सेरेमनी में एक सोशल मीडिया कैंपेन की भी शुरुआत की गई जिसका नाम 'स्टेंड अप फॉर यूक्रेन' है. इसके जरिए यूक्रेन के लिए फाइनेंशियल और अन्य तरह की मदद जुटाई जाएगी. आपको बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. तब से अब तक यूक्रेन में लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं और हर तरफ बर्बादी का मंजर है.
Here is Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy's pre-taped speech at the #Grammys, introducing a performance for Ukraine from John Legend: "Our musicians wear body armor instead of tuxedos. They sing to the wounded in hospitals." https://t.co/rjX2S54hkr pic.twitter.com/43fcZTrjQK
— Variety (@Variety) April 4, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन से अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं. यूक्रेन के कई शहर रूस के कब्जे में हैं. यहां हर तरफ लाशों के ढेर लगे हुए हैं.