जंग पर स्टडी करना पड़ा महंगा, रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन की लेखिका की मौत
युक्रेन के रेस्टोरेंट पर रूसी मिसाइल के हमले में घायल हुई लेखिका विक्टोरिया अमेलिना की मौत हो गई. लेखिका रूस युक्रेन के बीच चल रहे वॉर पर स्टडी कर रही थी.
Ukraine War: युक्रेन में पिछले सप्ताह एक रेस्टोरेंट पर रूसी मिसाइल का हमला हुआ था. इस हमले में घायल हुई एक यूक्रेनी लेखिका और वॉर क्राइम इनवेस्टिगेटर विक्टोरिया अमेलिना की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता समूह पीईएन ने रविवार (2 जुलाई) को दी.
37 साल की विक्टोरिया अमेलिना तब घायल हुईं थी जब एक रूसी मिसाइल ने मंगलवार (27 जून) को पूर्वी शहर क्रामाटोरस्क में रिया पिज्जा रेस्टोरेंट को पूरी तरह नष्ट कर दिया था, जिसमें 12 लोग मारे गए. कई लोग घायल भी हुए. मरने वालों बच्चे भी शामिल थे.
पीईएन यूक्रेन ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा, "बेहद दुख के साथ, हम आपको सूचित करते हैं कि यूक्रेनी लेखिका विक्टोरिया एमेलिना का 1 जुलाई को डीनिप्रो के मेचनिकोव अस्पताल में निधन हो गया. अमेलिना कोलंबियाई पत्रकारों और लेखकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शहर में थीं." घायलों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर के अनुसार विक्टोरिया अमेलिना सिर में कई जगहों पर फ्रैक्चर हुआ था. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
स्टडी कर रही थी विक्टोरिया अमेलिना
PEN के अनुसार, विक्टोरिया अमेलिना का उपन्यास "डोम्स ड्रीम किंगडम" 2017 में प्रकाशित हुआ था. उन्हें यूनेस्को सिटी ऑफ लिटरेचर प्राइज और यूरोपियन यूनियन प्राइज फॉर लिटरेचर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. उनकी कविताओं, गद्य और निबंधों का इंग्लिश, जर्मन, पोलिश और अन्य भाषाओं में अनुवाद किया गया है. 2022 में युक्रेन पर आक्रमण के बाद से विक्टोरिया अमेलिना रूसी युद्ध अपराधों का दस्तावेजीकरण करने और जवाबदेही की वकालत करने के लिए काम कर रही थी.
पूर्वी यूक्रेन के क्रामाटोर्स्क शहर में 2022 में 60 की मौत
क्रामाटोर्स्क पूर्व में यूक्रेनी नियंत्रण के तहत सबसे बड़े शहरों में से एक है. क्रामाटोर्स्क का रिया पिज्जा रेस्टोरेंट सैनिकों, पत्रकारों और सहायता कर्मियों के बीच लोकप्रिय था जो अब नष्ट हो गया है. फरवरी 2022 में आक्रमण शुरू होने के बाद से ही क्रामाटोरस्क को अक्सर मिसाइलों द्वारा निशाना बनाया गया है. पिछले साल अप्रैल में शहर के रेलवे स्टेशन पर मिसाइल हमले के बाद क्रामाटोरस्क में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. अमेलिना की मौत से हड़ताल में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है.