Umar Sharif Health Update: पाकिस्तान के लेजेंड्री कॉमेडियन और टेलीविजन जगत की जानी मानी हस्ती उमर शरीफ गंभीर रूप से बीमार हैं. उनके परिवार ने शनिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से शरीफ को इलाज के लिए अमेरिका ले जाने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.


कराची के निजी अस्पताल में भर्ती हैं उमर शरीफ


66 साल के उमर उप महाद्वीप के जानेमाने कलाकार और निर्माता हैं. इस समय वह कराची के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले साल उनके दिल की बाईपास सर्जरी की गई थी और तब से ही स्मृति लोप सहित उनकी सेहत में गिरावट आ रही है.


उमर शरीफ की पत्नी ने की ये अपील


उनकी पत्नी जरीन ने कहा, ‘‘वह व्हीलचेयर पर सिमट कर रह गए हैं और उन्हें तुरंत अमेरिका के विशेष डॉक्टरों से इलाज की जरूरत है. अगर वह अमेरिका नहीं जा सके तो उनके दिल का ऑपरेशन यहां कराना होगा जो उनके लिए प्राणघातक हो सकता है.’’


सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने दिया ये आश्वासन


इस बीच, सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल और संघीय सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने अस्पताल में जाकर उमर का हाल जाना और उनकी पत्नी को भरोसा दिया कि वे उमर को अमेरिका भेजने की व्यवस्था करेंगे.



Vijay Rupani First Reaction: जानिए CM पद से इस्तीफ़े के बाद विजय रूपानी की पहली प्रतिक्रिया क्या है


Gujarat New CM: विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद किसे मिलेगी गुजरात के सीएम की कुर्सी? जानिए मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरे