UN Chief Antonio Guterres: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोहा सम्मेलन में कहा कि वह गाजा में मानवीय युद्धविराम की अपील करना नहीं छोड़ेंगे. इससे पहले इजराइल और हमास के बीच युद्ध में तत्काल मानवीय युद्धविराम की प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मांग पर अमेरिका ने वीटो कर दिया. जिसके बाद एंटोनियो गुटेरेस ने दोहा फोरम सम्मेलन में कहा कि युद्ध ने सुरक्षा परिषद की विश्वसनीयता और अधिकार को कमजोर कर दिया है.
एंटोनियो गुटेरेस ने की युद्धविराम की अपील
एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, "मैंने सुरक्षा परिषद से मानवीय तबाही को रोकने के लिए दबाव डालने का आग्रह किया और युद्धविराम घोषित करने की अपनी अपील दोहराई. अफसोस की बात है कि सुरक्षा परिषद ऐसा करने में विफल रही, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा."
इस बीच, कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने कहा कि दोहा इजरायल और हमास पर युद्धविराम के लिए दबाव बनाना जारी रखेगा. कतर हमास और इजराइल के बीच बातचीत का नेतृत्व कर रहा है.
गाजा में युद्ध विराम की आवश्यकता- UNRWA
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार फिलिस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की सहायता एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के प्रमुख फिलिप लाजारिनी ने कहा ने कहा, "गाजा में जो हो रहा है वह पृथ्वी पर नरक के समान है अगर इसे समाप्त करना चाहते हैं तो मानवीय युद्धविराम की आवश्यकता है."
दोहा फोरम सम्मेलन में जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने कहा कि इजराइल फिलिस्तीनियों को गाजा से बाहर करने की एक व्यवस्थित नीति लागू कर रहा है, जिससे आने वाली पीढियां प्रभावित होंगी.
दोनों देशों के बीच दो महीने पहले शुरू हुआ जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नवंबर के आखिर में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन युद्धविराम खत्म होते ही इजरायल ने फिर से गाजा पर बम शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: क्या थम जाएगी दुनिया में 'तीसरी जंग'? तेल से भरे इलाके को लेकर 'लड़ने' वाले वेनेजुएला-गुयाना बातचीत को तैयार