संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र (यूनाइटे नेशंस) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिका की ओर से सात मुस्लिम-बहुल देशों से यात्रियों के अमेरिका में दाखिल होने पर लगाई गई पाबंदी हटाने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से आतंकवादियों के अमेरिका में घुसने पर रोक नहीं लगाई जा सकेगी.


महासचिव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इन कदमों को जल्द से जल्द खत्म कर देना चाहिए.’’ बताते चलें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद का हवाला देते हुए सात मुस्लिम देशों- ईरान, ईराक, सीरिया, लीबिया, यमन, सोमालिया और सूडान के नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर बैन लगा दिया है.

बीते साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन में ISIS और कट्टर इस्लामी आतंकवाद का सफाया करने का वादा करने वाले ट्रंप के इस कदम की पूरे विश्व में आलोचना हो रही है और अमेरिका के सहियोगी यूरोपिय देश भी इस कदम के खिलाफ खड़े हो गए हैं. इसी सिलसिले में यूएन प्रमुख गुटेरेस का ये बयान आया है.