France: हेड स्कार्फ पहनी महिला को स्कूल में एंट्री न देने का मामला, UN कमेटी ने लगाई फ्रांस को फटकार, कही ये बड़ी बात
UN Committee Slams France: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति (UN Human Rights Committee) ने कहा कि फ्रांस के इस कदम ने नागरिक और राजनीतिक अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय अनुबंध को तोड़ा है.
School Headscarf Ban: संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक समिति (Committee) ने अपने फैसले में कहा कि हेड स्कार्फ (Head Scarf) पहनी एक महिला को स्कूल (School) में एंट्री से देने से मना कर फ्रांस (France) ने अंतरराष्ट्रीय अधिकार संधि का उल्लंघन किया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति (UN Human Rights Committee) ने कहा कि इस कदम ने नागरिक और राजनीतिक अधिकारों पर अंतरराष्ट्रीय अनुबंध को तोड़ दिया. समिति ने यह निर्णय 1977 में पैदा हुई एक फ्रांसीसी महिला द्वारा 2016 में दायर एक शिकायत पर दिया है.
2010 का मामला
महिला ने 2010 में वयस्कों के लिए एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग कोर्स (Professional Training Course) में दाखिला लिया था. उसने इसके लिए एक इंटरव्यू (Interview) और प्रवेश परीक्षा (Entrance Examination) भी पास की थी. लेकिन पेरिस के दक्षिणपूर्वी उपनगर में लैंगविन वॉलन हाई स्कूल (Langevin Wallon High School) के प्रधानाध्यापक (Headmaster) ने सार्वजनिक शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में धार्मिक प्रतीकों के पहनने पर प्रतिबंध का हवाला देते हुए महिला को स्कूल में प्रवेश देने से मना कर दिया.
संयुक्त राष्ट्र समिति ने कहा, "उसे सिर पर स्कार्फ पहनकर कोर्स में भाग लेने से रोकना संधि के उल्लंघन के तहत उसकी धर्म की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध है." हालांकि सीमति के फैसले को मार्च में मान लिया गया लेकिन बुधवार को महिला के वकील के पास भेज गया.
महिला के वकील ने कही ये बात
महिला के वकील ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण फैसला है जो दर्शाता है कि फ्रांस (France) को मानवाधिकारों (Human Rights) के मामले में और विशेष रूप से धार्मिक अल्पसंख्यकों (Religious Minorities) और खासतौर से मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के सम्मान के मुद्दे पर काम करना है." महिला का वकील नहीं चाहता कि उसका नाम सार्वजनकि हो.
यह भी पढ़ें: