UN को पिछले तीन महीने में यौन उत्पीड़न की करीब 54 शिकायतें मिलीं
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि 14 शिकायतें यूएन के शांतिरक्षक अभियानों, 18 शिकायतें संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों, फंड और कार्यक्रमों के अलावा यूएन के 21 अन्य सहयोगी संगठनों से जुड़ी हैं.
न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का कहना है कि उसे साल 2018 के पहले तीन महीनों में पूरे संयुक्त राष्ट्र सिस्टम और संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रमों को लागू करने वाले गैर-सरकारी समूहों (एनजीओ) से जुड़ी यौन उत्पीड़न और शोषण की करीब 54 शिकायतें मिली हैं.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि 14 शिकायतें यूएन के शांतिरक्षक अभियानों, 18 शिकायतें संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों, फंड और कार्यक्रमों के अलावा यूएन के 21 अन्य सहयोगी संगठनों से जुड़ी हैं.
नाइजीरिया: आत्मघाती धमाकों में 60 से ज़्यादा लोगों की मौत
हक ने कहा कि इन मामलों में 66 पीड़ितों में से 13 नाबालिग लड़कियां हैं. 16 पीड़ितों की उम्र अभी पता नहीं है. आगे बताया गया कि इस विपत्ति का सामना करना और इन गंभीर कृत्यों के पीड़ित लोगों की सहायता करना और उन्हें सशक्त बनाना संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की प्राथमिकता रहेगी.
ये भी पढ़ें
ऐतिहासिक! आज़ादी के बाद पहली बार ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज़ करने जा रहे हैं भारत-पाकिस्तान
जिस न्यूक्लियर साइट को बंद करने वाला है नॉर्थ कोरिया वो पूरी तरह काम कर रहा है: रिपोर्ट
पीएम मोदी के दौरे के दौरान किसी भी राजनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं होगा: नेपाल