UN Human Right's Official: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की शीर्ष मानवाधिकार अधिकारी सोमवार को चीन (China) की छह दिवसीय यात्रा पर जाएंगी. उनके कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कार्यालय ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैश्लेट (Michelle Bachelet ) अपनी इस यात्रा के दौरान शिनजियांग (xinjiang) क्षेत्र भी जाएंगी.


मानवाधिकार समूहों और कुछ पश्चिमी देशों की सरकारों का आरोप है कि चीन सरकार शिनजियांग क्षेत्र में उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों का नरसंहार कर रही है. हालांकि चीन सरकार इन आरोपों से इनकार करती आई है. बैश्लेट ग्वांगझोउ, काशगर और शिनजियांग की क्षेत्रीय राजधानी उरुमकी का दौरा करेंगी.


आखिरी बार कब यूएन मानवाधिकार अधिकारियों ने की थी चीन की यात्रा ?
उनके कार्यालय ने बताया कि 2005 के बाद से मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त की चीन की यह पहली यात्रा होगी. वह उच्चस्तरीय राष्ट्रीय और स्थानीय अधिकारियों, नागरिक समाज संगठनों, व्यापार प्रतिनिधियों और शिक्षाविदों के साथ बैठक करेंगी. कार्यालय ने बताया कि वह ग्वांगझोउ विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान देंगी.


बैश्लेट ने कब चीन जाने की जताई थी इच्छा ?
पांच सदस्यीय एक टीम 25 अप्रैल को बैश्लेट की यात्रा की तैयारी के लिए चीन पहुंची थी जिसने ग्वांगझोउ और शिनजियांग की यात्रा की थी. बैश्लेट ने मार्च में घोषणा की थी कि उनके कार्यालय ने चीन की सरकार के साथ एक समझौता किया है कि वह शिनजियांग का दौरा कर सकती हैं.


Congress on CBI Raid: लालू के खिलाफ सीबीआई छापेमारी पर कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा- नाकामी छिपाने का बहाना अच्छा है


CBI Raid: छापेमारी के दौरान आवास के अंदर की तस्वीर, राबड़ी देवी के चेहरे पर दिखा तनाव, साथ में दिखे तेज प्रताप यादव