Russia-Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान- युद्ध अपराध की श्रेणी में आ सकती हैं यूक्रेन में रूसी कार्रवाइयां
Russia-Ukraine War: यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेट ने कहा "इन आठ हफ्तों में, अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून की न केवल अनदेखी की गई, बल्कि प्रतीत होता है कि इन कानूनों को एक तरफ फेंक दिया गया."
![Russia-Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान- युद्ध अपराध की श्रेणी में आ सकती हैं यूक्रेन में रूसी कार्रवाइयां UN says Russian actions in Ukraine may come under the category of war crime Russia-Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान- युद्ध अपराध की श्रेणी में आ सकती हैं यूक्रेन में रूसी कार्रवाइयां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/770f38b9ff8c23512042a293da2149d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia-Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में रूसी कार्रवाइयां, जिनमें नागरिकों की मौत की सजा और नागरिक बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करना शामिल हैं, युद्ध अपराध की श्रेणी में आ सकती है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेट ने कहा, "हमारे अब तक के काम में नागरिकों के खिलाफ किए गए उल्लंघनों की एक डरावनी कहानी है." उन्होंने कहा, "इन आठ हफ्तों में, अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून की न केवल अनदेखी की गई है, बल्कि प्रतीत होता है कि इन कानूनों को एक तरफ फेंक दिया गया है."
'रूसी सशस्त्र बलों ने अंधाधुंध गोलाबारी की'
प्रवक्ता रवीना शमदासानी ने कहा, "रूसी सशस्त्र बलों ने अंधाधुंध गोलाबारी की और आबादी वाले इलाकों में बमबारी की जिसमें नागरिकों की मौत हुई और अस्पतालों, स्कूलों और अन्य नागरिक बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया, जो युद्ध अपराध हो सकते हैं." शमदासानी ने कहा कि कीव के पास बुचा शहर में, संयुक्त राष्ट्र के अधिकार निगरानी मिशन ने 50 नागरिकों के मारे जाने को दर्ज किया है.
बाचेलेट ने कहा, "हमारे सहयोगियों से बात करने वाले बुचा के लगभगर हर निवासी ने एक रिश्तेदार, एक पड़ोसी या यहां तक कि एक अजनबी की मौत के बारे में बताया. हम जानते हैं कि वहां जो हुआ उसे उजागर करने के लिए और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है और हम यह भी जानते हैं कि बुचा एक अलग घटना नहीं है. "
संयुक्त राष्ट्र मिशन को कीव, चेर्निहाइव, खारकीव और सुमी के आसपास के क्षेत्रों (ये सभी मार्च की शुरुआत तक रूसी नियंत्रण में थे) में नागरिकों की हत्या के 300 से अधिक आरोप प्राप्त हुए हैं.
20 अप्रैल तक 2,345 नागरिक मारे गए
24 फरवरी को युद्ध की शुरुआत से लेकर 20 अप्रैल की मध्यरात्रि तक, संयुक्त राष्ट्र मिशन ने सत्यापित किया है कि 2,345 नागरिक मारे गए हैं और 2,919 घायल हुए हैं. बाचेलेट ने कहा, "हम जानते हैं कि वास्तविक संख्या बहुत अधिक हो सकती है क्योंकि मारियुपोल जैसे गहन लड़ाई के क्षेत्रों में भयावहता सामने आई है." उन्होंने कहा, "सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, यह मूर्खतापूर्ण युद्ध बंद होना चाहिए."
संयुक्त राष्ट्र को रूसी बलों द्वारा बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा के 75 आरोप मिले हैं. संयुक्त राष्ट्र ने देश के पूर्व में यूक्रेनी सशस्त्र बलों द्वारा अंधाधुंध प्रभाव वाले हथियारों के उपयोग, हताहत नागरिकों और नागरिक वस्तुओं को नुकसान पहुंचाने का भी दस्तावेजीकरण किया है."
यह भी पढ़ें:
2014 के बाद 4000 से ज्यादा भारतीयों ने विदेशों में की खुदकशी, खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा गई जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)