रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की ओर से यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के आदेश दिए जाने के बाद पूरी दुनिया में हलचल तेज हो गई है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरस (Antonio Guterres) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर हमला न करने की अपील की है. गुटेरेस ने रूस-यूक्रेन संकट (Russia Ukraine Conflict) पर तीन दिनों में सुरक्षा परिषद की दूसरी आपात बैठक के दौरान कहा कि राष्ट्रपति पुतिन अपने सैनिकों को यूक्रेन पर हमला करने से रोकें. उन्होंने कहा कि दुनिया में शांति जरूरी है क्योंकि बहुत सारे लोग पहले ही मारे जा चुके हैं.
सैनिकों को यूक्रेन पर हमला करने से रोकें पुतिन
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस (Antonio Guterres) ने चेतावनी दी थी कि दुनिया हाल के दिनों में अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है. उन्होंने रूस को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों डोनेट्स्क और लुगांस्क को मान्यता देकर संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों का उल्लंघन कर रहा है. यूक्रेन संकट को लेकर महासभा की बैठक में ताजा घटनाक्रम पर गंभीर चिंता जताते हुए एंटोनियो गुटेरस ने व्लादिमीर पुतिन से शांति बनाए रखने को कहा. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने भी रूसी राष्ट्रपति से यूक्रेन पर हमला न करने और शांति बनाए रखने की अपील की.
पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का दिया है आदेश
न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने Ukraine के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया है. साथ ही यूक्रेन की सेना से हथियार डालने का आह्वान किया है. हालांकि व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस की यूक्रेन पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन रूस किसी भी बाहरी खतरे का तुरंत जवाब देगा. संकट के बीच यूक्रेन ने बुधवार को देशव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी. यूक्रेन संकट को लेकर फिलहाल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का आपातकालीन सत्र चल रहा है.
ये भी पढ़ें: