Antonio Guterres In Pakistan Floods: पाकिस्तान (Pakistan) में बाढ़ प्रभावित इलाकों (Flood Effected Area) का दौरा करने के बाद संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासचिव एंटोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) के होश फाख्ता हो गए. उन्होंने कहा है कि इससे पहले इस स्तर पर जलवायु नरसंहार (Climate Carnage) नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि मैंने दुनिया में कई मानवीय आपदाएं देखी हैं, लेकिन पाकिस्तान की इस बाढ़ जैसा जलवायु नरसंहार पहले कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि मैंने आज जो देखा है उसे बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.


उन्होंने जलवायु परिवर्तन को अंतरराष्ट्रीय संकट बताया और इस पर वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि परिवारों ने अपने घर खो दिए हैं और किसानों ने अपनी फसलें, ऐसे में पाकिस्तान को आर्थिक मदद की जरूरत है. ये एक न्याय का सवाल है. एंतोनियो गुतारेस ने बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान की मदद के लिए शनिवार को अंतराष्ट्रीय समुदाय से कदम उठाने की अपील की.


पाकिस्तान में विनाश अकल्पनीय


प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बलूचिस्तान और सिंध के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के दौरान गुतारेस को बाढ़ से हुई तबाही के बारे में जानकारी दी. वहीं, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने बाढ़ से हुए विनाश को अकल्पनीय बताया. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के अधिक जोखिम का सामना करने वाले पाकिस्तान सहित अन्य देशों को भविष्य में आपदाओं का प्रतिरोध करने के लिए उसके अनुकूल बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण करना चाहिए.


पाकिस्तान को अधिक मदद की जरूरत


गुतारेस (Antonio Guterres) ने कहा कि बाढ़ (Flood) से हुए नुकसान पर गंभीर चर्चा करने की जरूरत है क्योंकि पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) जो कुछ रहा है वह जरूरत का महज एक छोटा हिस्सा भर है. उन्होंने कहा कि हम अपनी सीमित क्षमता और अपने संसाधनों से अवगत हैं, लेकिन आपको इस बारे में अवश्य ही आश्वस्त होना होगा कि पाकिस्तान के लोगों के साथ हम पूरी तरह से एकजुट हैं. पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान की मदद के लिए 16 करोड़ डॉलर की सहायता (Financial Help) उपलब्ध कराने की अपील की थी.


ये भी पढ़ें: Pakistan Floods: पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ का कहर, अब संयुक्त राष्ट्र ने की मदद की अपील, जानिए क्या कहा


ये भी पढ़ें: Pakistan Floods: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, ढह गई 4500 साल पुरानी दीवार, मोहनजोदड़ो की विरासत पर खतरा