Afghanistan News: संयुक्त राष्ट्र महासचिव (United Nations Secretary General) एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) ने तालिबान (Taliban) के साथ ‘बातचीत’ की वकालत की. न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने यूएन महासचिव के बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा कि हमें तालिबान के साथ ‘बातचीत’ करनी चाहिए और ‘लाखों मौतों’ को रोकना चाहिए.


यूएन महासचिव का बयान ऐसे समय में आया है जब अफगानिस्तान में तालिबान की तरफ से कार्यवाहक सरकार का एलान किया जा चुका है. तालिबान ने भले ही महिलाओं की आजादी और शांत की बात कही हो लेकिन उसकी कथनी और करनी में साफ फर्क दिख रहा है.






अफगानिस्ता में तालिबान ने महिलाओं के प्रदर्शन को कवर करने गए पत्रकारों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया. दो अफगान पत्रकारों ने खुद पर बीता वो खौफनाक मंजर बयां किया, जब तालिबानी लड़ाके की तरफ से उन्हें जबरदस्ती खींचे जाने और उसके बाद काबुल के एक थाने में ले जाकर उनके साथ हुए खौफनाक वाकये को अंजाम दिया गया. वे लोग काबुल में महिलाओं के प्रदर्शन को कवर कर रहे थे.


समचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, फोटोग्राफर नेमतुल्ला नक्दी ने कहा कि एक तालिबानी शख्स ने उसके सिर के ऊपर अपना पैर रख दिया और उसके बाद उसके चेहरे को कुचल दिया. उन्होंने एएफपी से कहा- “मुझे ऐसा लगा कि वे हमें जान से ही मार देंगे.”


इतना ही नहीं तालिबान ने कोएजुकेशन और अफगानिस्तान में महिलाओं को क्रिकेट सहित कोई खेल खेलने की अनुमति नहीं दी है. हाल ही में तालिबान ने फरमान जारी करते हुए कहा कि महिला शिक्षिका केवल छात्राओं को पढ़ाएंगी, वे पुरुष छात्रों को नहीं पढ़ाएंगी.


Kim Jong Un News: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने 20 किलो वजन घटाया, मिलिट्री परेड में दिखा नया लुक


Afghanistan Crisis: महिलाओं के प्रदर्शन को कवर करने गए अफगान पत्रकारों ने सुनाई तालिबान के बर्बरता की दास्तां, ‘मेरे सिर पर उसने रख दिया पैर’