संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर चिंता जताई है. गुतारेस के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया गया है.


भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पूर्वी लद्दाख घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कुल 20 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता एरी कनेको ने रोज़ाना होने वाली प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी.


कनेको ने कहा, "भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर हम चिंता प्रकट करते हैं और दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं." लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत के सवाल पर कनेको ने यह प्रतिक्रिया दी है.


बता दें कि चीन के साथ झड़प में भारत को बड़ा नुकसान हुआ है. LAC पर सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं. इस पूरी घटना पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है. सेना ने कहा कि 15 जून की रात को गलवान घाटी इलाके में हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में 20 सैनिक शहीद हुए हैं.


यह भी पढ़ेंः

गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 1038 हुए

कोरोना संकट: दिल्ली को 500 कोविड केयर कोच उपलब्ध कराएगा रेलवे, आनंद विहार स्टेशन पर लगाए गए 300 कोच