उत्तर कोरिया ने फिर जापान के ऊपर से दागी मिसाइल, UN सुरक्षा परिषद ने बताया खतरा
सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘‘सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने इन प्रक्षेपणों की कड़ी निंदा की, भड़काऊ कार्रवाइयों के लिए उत्तर कोरिया की निंदा की और उससे इस तरह की सभी कार्रवाइयां तत्काल रोकने की मांग की.’’
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च को बेहद उसकाने वाला कदम बताते हुए उसकी कड़ी निंदा की. काउंसिल ने मांग की कि वह इस तरह की भड़काऊ कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए. उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को प्योंगयांग से उत्तरी जापान के ऊपर एक मध्यम दूरी की मिसाइल दागी. इसे लेकर सुरक्षा परिषद ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी.
सुरक्षा परिषद ने एक बयान में कहा कि इससे तीन हफ्ते पहले भी उत्तर कोरिया की एक मिसाइल जापान के ऊपरी गुजरी थी और करीब दो हफ्ते पहले उत्तर कोरिया ने अपना छठा और सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण किया था. सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘‘सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने इन प्रक्षेपणों की कड़ी निंदा की, भड़काऊ कार्रवाइयों के लिए उत्तर कोरिया की निंदा की और उससे इस तरह की सभी कार्रवाइयां तत्काल रोकने की मांग की.’’
जापान और अमेरिका के अनुरोध पर सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलायी गई थी. 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने जोर देते हुए कहा कि ये कार्रवाइयां ना केवल क्षेत्र के लिए बल्कि संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य राष्ट्रों के लिए खतरा हैं. इससे पहले इस हफ्ते सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध कड़े करने, उसके कपड़ों के निर्यात पर रोक लगाने और ईंधन की आपूर्ति को सीमित करने पर सहमत हो गया था.