UN Security Council Meeting on Al Aqsa Mosque Controversy: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज (5 जनवरी) एक इजरायली मंत्री के यरूशलम के अल-अक्सा मस्जिद परिसर की विवादास्पद यात्रा पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगा. मंत्री के इस दौरे को लेकर तनाव की स्थिति बन गई है. इस दौरे से जहां फिलिस्तीनियों में काफी नाराजगी है, वहीं इसे लेकर कई मुस्लिम देशों ने भी इजरायल के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई है. इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात और चीन के अनुरोध के बाद न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आज दोपहर 3 बजे 15 सदस्यीय परिषद की बैठक बुलाई गई है.
इस तरह शुरू हुआ विवाद
इजरायल के नए राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर की मंगलवार की यात्रा से युद्ध छिड़ने की आशंका है. दरअसल, अल-अक्सा मस्जिद पूर्वी यरूशलम स्थित है और इस पर इजरायल का कब्जा है. यह इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल है. वहीं यहूदी इसे टेंपल माउंट कहते हैं और वे भी इसे सबसे पवित्र स्थान मानते हैं. इसे लेकर लंबे समय से दोनों देशों के बीच तनाव है. इस पर काफी समय से चली आ रही यथास्थिति के तहत, गैर-मुस्लिम विशिष्ट समय पर साइट पर जा सकते हैं लेकिन उन्हें वहां प्रार्थना करने की अनुमति नहीं है. जबकि फिलिस्तीन की तरफ से लगातार यह आरोप लगाया गया है कि इजरायली गुप्त रूप से यहां जाकर प्रार्थना करते हैं. इस बीच मंगलवार को इजरायल के मंत्री इतामार बेन-ग्विर की इस मस्जिद की यात्रा ने तनाव बढ़ा दिया है.
अमेरिका समेत कई देशों ने की है निंदा
इस यात्रा के बाद पश्चिमी सरकारों ने चेतावनी दी कि इस तरह के कदमों से यरूशलम के पवित्र स्थलों पर स्थित बिगड़ सकती है. बेन-ग्विर की इस यात्रा के बाद न सिर्फ संयुक्त राज्य अमेरिका, बल्कि कई और देशों ने भी इसकी निंदा की है. बता दें कि अमेरिका इजरायल का एक पुराना सहयोगी रहा है. इस मामले में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के एक प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार को दोहराया कि ‘महासचिव सभी से ऐसे कदमों को उठाने से परहेज करने का आह्वान करते हैं जो यरूशलम में और उसके आसपास तनाव बढ़ा सकते हैं.’
ये भी पढ़ें
राम मंदिर में कब तक होगी प्राण प्रतिष्ठा, कैसी होगी रामलला की मूर्ति- चंपत राय ने दी जानकारी