Dawood Ibrahim Poisioned: भारत में मोस्टवांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को कराची में अस्पताल में भर्ती करने की खबर सोशल मीडिया पर भरी पड़ी है. दावा किया जा रहा है कि दाऊद को जहर दे दिया गया है,लेकिन उसके मौत की खबर कई बार सामने आई है और आखिरकार ये खबरे अफवाह साबित होती है.
साल 2020 में कोराना वायरस महामारी के दौरान खबर आई थी कि 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट का सरगना दाऊद कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद और उसकी पत्नी दोनों ही कोरोना से संक्रमित हुए थे और उन्हें कराची के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ समय बाद दाऊद की मौत की खबर अफवाह साबित हुई थी.
दिल का पड़ा था दौरा!
साल 2017 में पाकिस्तान में रह रहे दाऊद को दिल का दौरा पड़ने की खबर मीडिया में आई थी. दावा किया था कि दाऊद को ब्रेन ट्यूमर है और इस वजह से ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया था. पाकिस्तानी मीडिया ने तब रिपोर्ट किया था कि दाऊद को कराची के कंबाइन्ड मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
साल 2016 में भी दाऊद के बीमार होने की अटकलें लगाई गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 8 साल पहले दाऊद को गैंगरीन हो गया था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, गैंगरीन का घाव उसे घर में टहलते हुए लगी चोट की वजह से हुआ था. तब दावा किया गया था कि दाऊद की हालत गैंगरीन का घाव की वजह से खराब थी और उसके पैर काटने तक की नौबत आ गई थी.