UNGA Joe Biden Address: अमेरिका की एक प्रमुख सैन्य अकादमी के नेतृत्व वाला एक छोटा विमान न्यूयॉर्क में अस्थायी उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गया और उसे एक लड़ाकू विमान ने रोक दिया. यह घटना उस दिन हुई जब राष्ट्रपति जो बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि सेसना 182 विमान मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे अस्थायी उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गया. एफ-16 लड़ाकू विमान ने छोटे विमान को रोक दिया. सीएनएन ने ‘नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड’ के हवाले से यह जानकारी दी.
राष्ट्रपति बाइडेन का मंगलवार को UNGA में पहला भाषण
वेस्ट प्वाइंट ने एक बयान में कहा कि वेस्ट प्वाइंट में अमेरिकी सैन्य अकादमी के मालिकाना हक वाला विमान सेना का एक पायलट उड़ा रहा था. विमान ने जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिज के समीप कुछ देर के लिए अस्थायी उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र का उल्लंघन किया. राष्ट्रपति बाइडन ने मंगलवार को सुबह संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना पहला भाषण दिया. यह घटना महासभा के 76वें सत्र के दौरान हुई. यह सत्र महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद की अध्यक्षता में 14 सितंबर को शुरू हुआ था. इस वार्षिक सत्र में राष्ट्र और सरकार के 100 से अधिक प्रमुखों के साथ ही विदेश मंत्री और राजनयिक भाग ले रहे हैं.
बाइडेन ने कहा- नहीं चाहते एक और नया शीतयुद्ध
चीन से तनातनी के बीच यूएनजीए को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि हम एक नया शीतयुद्ध नहीं चाहते हैं, जहां पर दुनिया का बंटवारा हो जाए. अमेरिकी किसी भी देश के साथ काम करने को तैयार है, जो शांतिपूर्ण संकल्पों का अनुसरण करता हैं... क्योंकि हम सभी को अपनी विफलताओं का खामियाजा भुगतना पड़ा है.
राष्ट्रपति बाइडेन ने आज अमेरिका 20 साल पहले हुए 9/11 हमले वाला देश नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रोपगेंडा का मुकाबला करते हुए आज हम बेहतर तरीके से सुसज्जित हैं. यूएनजीए में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम आतंकवाद के खतरनाक डंक को जानते हैं. पिछले महीने में काबुल हवाई अड्डे पर हुए आतंकी हमले में 13 अमेरिकी जवान खोए और कई अफगानिस्तान के लोग मारे गए. जो लोग हमारे खिलाफ आतंकवादी कृत्य करते हैं, वे अमेरिका में एक दृढ़ दुश्मन पाएंगे.
ये भी पढ़ें: