Csaba Korosi: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी की ये अमेरिकी यात्रा ऐतिहासिक माना जा रहा है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने ताजा इंटरव्यू में कहा है कि भारत जैसे देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होना चाहिए.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में शामिल होने को लेकर भारत की मांग कई बार की जा चुकी है. ऐसे में साबा कोरोसी का यह बयान बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में भारत की वकालत करते हुए उन्होंने कहा है कि सदस्य देशों के बीच एक धारणा है कि सुरक्षा परिषद में बेहतर प्रतिनिधियों की जरूरत है.
भविष्य में यूएनएससी में होगा सुधार
सोमवार को एएनआई को दिए इंटरव्यू में UNGA अध्यक्ष साबा कोरोसी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उन देशों की बहुत जरूरत है, जिनके पास शांति और लोगों की भलाई के लिए बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में भारत उन देशों में से है, जो दुनिया की भलाई में योगदान कर सकता है. कोरोसी ने आगे कहा कि जब यूएनएससी बनाया गया था उस समय भारत सबसे बड़े नामों में से एक नहीं था. लेकिन आज भारत उस स्थिति में पहुंच गया है. उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में यूएनएससी में सुधार होगा.
संभावित सुधर को लेकर चल रही है बातचीत
उन्होंने दावा किया कि सुधार को लेकर13 वर्षों से बातचीत की प्रक्रिया चल रही हैं. सुरक्षा परिषद में सुधार की संभावित आवश्यकता पर पहली चर्चा 40 साल पहले शुरू हुई थी. तो यह वास्तव में अभी इसपर चर्चा का सबसे अच्छा समय है, लेकिन यह सदस्य देशों के हाथों में है. यदि सदस्य देश इस बात पर सहमत हो सकते हैं कि सुरक्षा परिषद में सुधार कैसे किया जाए, जैसे कि इसकी कार्य पद्धति के संदर्भ में, सदस्यता के संदर्भ में, स्थायी सदस्यों के संदर्भ में, वीटो के अधिकार आदि के के संदर्भ में, तो बात आगे बढ़ सकती है.
भारत एक महाशक्ति
उन्होंने आगे कहा कि भारत सुरक्षा परिषद में सुधारों के लिए शायद सबसे सक्रिय देशों में से एक है जो आवाज उठा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने भारत को भविष्य का संभावित महाशक्ति बता डाला . इस दौरान यूएनजीए प्रमुख ने कहा कि जनसंख्या, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मामले में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी पर बोलते हुए साबा कोरोसी ने कहा कि वो एक दूरदृष्टि वाले व्यक्ति हैं, जिनके पास अच्छी रणनीतिक सोच है. वह अपने साथ एक राष्ट्र की एक बहुत गहरी और एक स्पष्ट दृष्टि लेकर आए हैं कि आधुनिक भारत कैसा दिखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करना चाह रहे थे गुजरात के जोड़े, पाकिस्तानी ने ईरान में बंधक बनाया और फिर...