UNICEF New Report : संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने शुक्रवार (24 जनवरी) को एक नई रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में यूनिसेफ ने कहा, “पिछले साल हीटवेव, तूफानों, बाढ और अन्य कई मौसमी बाधाओं के कारण 85 देशों में कम से कम 242 मिलियन बच्चों की पढ़ाई में बाधित हुई थी. इसका मतलब है कि साल 2024 में दुनिया भर के स्कूल जाने वाले हर 7 बच्चों में से एक बच्चा मौसमी बाधाओं के कारण कभी न कभी स्कूल नहीं जा पाया.”


रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ देशों में खराब मौसम के कारण सैकड़ों स्कूल नष्ट हो गए. इनमें खासकर एशिया और उप-सहारा अफ्रीका के लो-इनकम वाले देशों में भारी प्रभाव पड़ा. लेकिन दुनिया के कई अन्य क्षेत्र भी मौसमी बाधाओं से बच नहीं पाए. साल 2024 के अंत में इटली में मूसलधार बारिश और बाढ़ ने 9,00,000 से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित किया. इसके अलावा स्पेन में भी आए विनाशकारी बाढ़ के बाद हजारों बच्चों की पढ़ाई रुक गईं.


पृथ्वी ने अपना सबसे गर्म वर्ष किया रिकॉर्ड


यूनिसेफ ने कहा कि क्योंकि पृथ्वी ने पिछले साल अपना गर्म वर्ष रिकॉर्ड किया था. इसी कारण दक्षिणी यूरोप ने घातक बाढ़ आई और एशिया और अफ्रीका में बाढ़ और तूफान भी आए. वहीं, पिछले साल स्कूलों को बंद करने वाली मुख्य कारण हीटवेव रहा.


यूनिसेफ ने आगे कहा, “सिर्फ अकेले अप्रैल महीने में हीं 118 मिलियन से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई. इसके पीछे का कारण यह था कि पश्चिम में गाजा से लेकर दक्षिण-पूर्व में फिलीपींस तक मध्य पूर्व और एशिया के बड़े हिस्सों में हफ्तों तक हीटवेव या गर्म हवाओं की लहरें चलीं, जिसमें तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया.


बच्चों के शरीर वयस्कों की तुलना में अत्यधिक संवेदनशील– कैथरीन रसेल


यूनिसेफ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कैथरीन रसेल ने एक बयान में कहा, "बच्चे लगातार चलने वाले हीटवेव, तूफान, सूखा और बाढ़ जैसे मौसमी बाधाओं के प्रभावों को लेकर अधिक संवदेनशील होते हैं."


उन्होंने आगे कहा, “बच्चों के शरीर काफी संवेदनशील होते हैं. वे वयस्कों की तुलना में तेजी से गर्म होते हैं, कम पसीना छोड़ते हैं और ठंडा होने के लिए अधिक समय लेते हैं. बच्चे ऐस क्लासों में अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते, जहां उन्हें भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलती. वहीं, अगर रास्ते में पानी भर गया हो या स्कूल बह गया हो तो वे स्कूल नहीं जा सकते.”


यह भी पढ़ेंः जर्मनी ने डुबो दिए पाकिस्तान के नापाक इरादे, समंदर में बढ़ेगी भारत की बादशाहत