India Vs Pakistan Income Tax Comparision: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट पेश कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट पेश करते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब 7 लाख रुपये तक आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा जो अब तक 5 लाख रुपये था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने नई टैक्स व्यवस्था के तहत टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है. नई इनकम टैक्स व्यवस्था के तहत टैक्स छूट की सीमा को 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है.
आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ़्ता इस्माइल ने भी पाकिस्तान का बजट पेश किया था. पड़ोसी मुल्क़ ने भी टैक्स स्लैब में काफी छूट दी थी. आज आपको हम पाकिस्तान के टैक्स स्लैब में छूट के बारे में बताने जा रहे हैं.
पाकिस्तान में किसको कितना आयकर देना होता है?
पाकिस्तान में 12 लाख सालाना कमाने वाले को 100 रुपये टैक्स देना होता है. जबकि 6 लाख तक का सालाना इनकम बिल्कुल फ्री है. वहीं टैक्स स्लैब की बात करें तो पहले स्लैब में ऐसे लोग शामिल हैं जिनका वेतन 6 लाख रुपये प्रति वर्ष तक है. उन पर कोई आयकर लागू नहीं होता है.
दूसरा स्लैब उन लोगों के बारे में है जिनकी वार्षिक आय 6 लाख से अधिक लेकिन 12 लाख तक है. ऐसे लोगों को सिर्फ 100 रुपये सालाना टैक्स देना होगा और यह उन्हें टैक्स के दायरे में लाने की कोशिश है.
भारत और पाकिस्तान के रुपये में जमीन आसमान का अंतर
भारत और पाकिस्तान के रुपये में जमीन आसमान का अंतर है. डॉलर से कमपेयर करें तो एक अमेरिकी डॉलर का भारतीय रुपये में कीमत 81.79 रुपये है. वहीं एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान में रुपये की कीमत 267.48 रुपये है.