Coronavirius: कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका के बाद ब्रिटेन में हालात सबसे ज्यादा गंभीर बने हुए हैं. मौतों के मामले में ब्रिटेन दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, जहां कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां अब तक 33,998 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 2 लाख 36 हजार 711 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. खास बात ये है कि ब्रिटेन में कुल संक्रमण मरीजों की संख्या स्पेन और रूस से कम है.


वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में अमेरिका के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज स्पेन और रूस में है. यहां मरीजों की संख्या क्रमश: 274,367 और 262,843 है. स्पेन और रूस में ब्रिटेन से ज्यादा संक्रमित लोगों की संख्या है लेकिन इन दोनों देशों में रिकवरी रेट अच्छा है. मौतों के मामले स्पेन दुनिया में पांचवे नंबर पर है जबकि रूस 18वें नंबर पर है.

कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा मौंते कहां हुई

  • अमेरिका- 88,507 मौतें

  • ब्रिटेन- 33,998 मौतें

  • इटली- 31,610 मौतें

  • फ्रांस- 27,529 मौतें

  • स्पेन- 27,459 मौतें

  • ब्राजील- 14,817 मौतें

  • बेल्जियम- 8,959 मौतें

  • जर्मनी- 8,001 मौतें

  • ईरान- 6,902 मौतें

  • नीदरलैंड- 5,643 मौतें


दुनियाभर में कोरोना की कैसी स्थिति

कोरोना वायरस दुनिया के 213 देशों तक फैल चुका है. 213 देशों में कोरोना से 46 लाख 24 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. तीन लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि साढ़े 17 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

दुनिया के करीब 72 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 10 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब 33 लाख है. ये 10 देश हैं- अमेरिका, स्पेन, रूस, ब्रिटेन, इटली, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान. स्पेन, रूस, ब्रिटेन, इटली, ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार पहुंच चुकी है. इनके अलावा चार देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन दस देशों में कुल 33 लाख 18 हजार केस हैं.

ये भी पढ़ें-

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1595 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंची

दुनियाभर में 24 घंटों में 99 हजार नए केस और 5 हजार मौतें दर्ज, 46 लाख पहुंची मरीजों की संख्या