Rishi Sunak Cabinet: चार्ज संभालते ही एक्शन में ऋषि सुनक, अपनी कैबिनेट का किया ऐलान, जानिए किसे दिया कौन सा विभाग
Rishi Sunak News: ऋषि सुनक ने अपने कैबिनेट में जहां लिज ट्रस के समय मंत्री रहे कई को बरकरार रखा है, तो कुछ को हटाकर उनकी जगह नए चेहरों को शामिल किया है. आइए जानते हैं किसे मिला है कौनसा विभाग.
Britain PM Rishi Sunak Cabinet: यूनाइटेड किंगडम (UK) के नए प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद ऋषि सुनक ने अपना मंत्रिमंडल गठित करना शुरू कर दिया है. मंगलवार रात उन्होंने कुछ मंत्रियों को चुना, जिनमें से कुछ ऐसे हैं जो लिज ट्रस के कार्यकाल में भी मंत्री थे, जबकि लिज ट्रस के समय के कुछ मंत्रियों को उनके पदों से बर्खास्त भी किया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन है सुनक के मंत्रिमंडल में और किसी क्या चार्ज मिला है.
चार्ज लेते वक्त ऋषि सुनक ने क्या कहा
प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले संबोधन में, ऋषि सुनक ने कहा, ‘मुझे अपनी पार्टी के नेता के रूप में और आपके प्रधानमंत्री के रूप में, गलतियों को ठीक करने के लिए चुना गया है और वह काम तुरंत शुरू हो गया है.’
ऋषि सुनक की कैबिनेट में जगह पाने वाले पुराने मंत्री
- सुनक ने जेरेमी हंट को यूके के राजकोष के चांसलर के रूप में फिर से नियुक्त किया है. लिज़ ट्रस ने अपने 45 दिनों के अल्पावधि में क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त करने के बाद मिस्टर हंट को ही इस पद पर नियुक्त किया था.
- जेम्स क्लीवरली को विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य सचिव के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है.
- बेन वालेस, जिन्होंने लिज़ ट्रस के कैबिनेट में रक्षा सचिव के रूप में कार्य किया, उन्हें सुनक ने फिर से यही पद दिया है.
- पेनी मोर्डौंट को परिषद के लॉर्ड अध्यक्ष और हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है.
नए मंत्रियों की नियुक्तियां
- ट्रस के इस्तीफे से कुछ दिन पहले इस्तीफा देने वाली भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को ऋषि सुनक ने अपने कैबिनेट में गृह सचिव का पद दिया है. वह ट्रस के कार्यकाल में भी इसी पद पर तैनात थीं.
- डोमिनिक राब को उप प्रधानमंत्री, लॉर्ड चांसलर और न्याय राज्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. डोमिनिक पहले बोरिस जॉनसन के डिप्टी के रूप में काम कर चुके हैं.
- साइमन हार्ट को संसदीय सचिव कोष (मुख्य सचेतक) का पद दिया गया है.
- नादिम ज़हावी को कैबिनेट कार्यालय में मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है, लेकिन अभी उन्हें कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया गया है. इससे पहले लिज के कार्यकाल में जहावी डची ऑफ़ लैंकेस्टर के चांसलर, इंटर गवर्नमेंटल रिलेशन एंड इक्वैलिटी मिनिस्टर के रूप में कार्य किया था.
- ओलिवर डाउडेन ने सुनक के कैबिनेट में डची ऑफ लैंकेस्टर के नए चांसलर के रूप में नादिम ज़हावी की जगह ली है. उन्होंने पिछली सरकार में बिना पोर्टफोलियो के मंत्री के रूप में कार्य किया था.
- ग्रांट शाप्स को व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति के लिए राज्य के नए सचिव का पद दिया गया है. वह पहले गृह विभाग के राज्य सचिव थे.
- गिलियन कीपन को शिक्षा का नया सचिव नियुक्त किया गया है.
- मेल स्ट्राइड को नए कैबिनेट में कार्य और पेंशन राज्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
- डॉ थेरेसी कॉफ़ी पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों का मंत्रालय दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Watch: स्पेस में अंतरिक्ष यात्री कैसे करते हैं सफाई? देखें वीडियो