संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र की ओर से बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया की 43 प्रतिशत से अधिक आबादी यानी लगभग 1.1 करोड़ लोग कुपोषित हैं और उनके पास भोजन की भयंकर कमी है, जिससे वे लोग कुपोषण के शिकार हो रहे हैं.


उत्तर कोरिया में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के प्रमुख तपन मिश्रा की रिपोर्ट में कहा गया है. ''व्यापक कुपोषण से बच्चों की पूरी पीढ़ी को खतरा है, हालत यह है कि पांच में से एक बच्चे की मौत कुपोषण के कारण हो जाती है.''


रिपोर्ट में कहा गया, अत्यंत सीमित स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छ पानी और स्वच्छता के अभाव के चलते बच्चों को उन बीमारियों से भी मरने का खतरा है, जिनका इलाज संभव है.


मिश्रा ने कहा कि उत्तर कोरिया के 60 लाख कुपोषित लोगों की मदद करने के लिए पिछले साल संयुक्त राष्ट्र ने 111 मिलियन डॉलर की सहायता राशि की अपील की थी, जिसका केवल 24 प्रतिशत ही दिया गया है.


अमेरिका से पाकिस्तान को बड़ा झटका, पाक नागरिकों के वीजा अवधि में की कटौती


राफेल के दस्तावेज गायब, राहुल के वार पर बीजेपी का पलटवार, देखिए कांग्रेस के सवाल पर सरकार का जवाब