Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले की UN चीफ गुतारेस ने की निंदा, कहा- 'हम आपके साथ खड़े हैं'
Pakistan: ISIS ने 31 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. ISIS ने इससे पहले भीJUI-F के नेताओं को निशाना बनाया है क्योंकि वह उन्हें विरोधी मानते हैं.
![Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले की UN चीफ गुतारेस ने की निंदा, कहा- 'हम आपके साथ खड़े हैं' United nations chief Antonio Guterres condemn Pakistan Khyber Pakhtunkhwa blast says we are with Pakistani People Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले की UN चीफ गुतारेस ने की निंदा, कहा- 'हम आपके साथ खड़े हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/1d89215f8184b84f01a8dab4c1471b551690879878806695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Bomb Blast: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख (United nation) एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (JUI-F) के राजनीतिक सम्मेलन पर हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की और अधिकारियों से हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए कहा है.
रविवार को पाकिस्तान में हुए इस हमले में कम से कम 54 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हैं. प्रतिबंधित आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
'जानबूझकर किए गए हमले'
संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार (31 जुलाई) को न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पाकिस्तानी अधिकारियों से जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा, ‘‘महासचिव आतंकवाद की सभी घटनाओं और नागरिकों के खिलाफ जानबूझकर टारगेट किए गए हमलों की निंदा करते हैं और इस संकट से निपटने में पाकिस्तान की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’’
पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने भी हमले की कड़ी निंदा की है. ट्विटर पर एक पोस्ट में उसने कहा, ‘‘हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’’
TTP ने हमले की निंदा की
इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) ने सोमवार (31 जुलाई) को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. इस्लामिक स्टेट ने इससे पहले भी जेयूआई-एफ के नेताओं को निशाना बनाया है क्योंकि वह उन्हें विरोधी मानते हैं. अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने हमले की निंदा की है. वहीं Tehrik‑i‑Taliban (TTP) के प्रवक्ता खालिद खुरासानी ने भी विस्फोट की निंदा की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)