न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पाकिस्तान की हिरासत में बंद भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान को भारत वापस भेजे जाने का स्वागत किया है. एंतोनियो गुतारेस ने इसके साथ ही दोनों देशों से "सकरात्मक लय" बरकरार रखने और रचनात्मक वार्ता करने की अपील की है.
इस घटनाक्रम के बारे में महासचिव संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस ने पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा भारतीय पायलट को रिहा किए जाने के समाचार का स्वागत किया है." दुजारिक ने कहा, "महासचिव ने दोनों पक्षों से इस सकारात्मक लय को बनाए रखने और आगे रचनात्मक वार्ता करने का आह्वान किया. अगर दोनों पक्ष सहमत होते हैं तो संयुक्त राष्ट्र मध्यस्थता के लिए तैयार है."
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा एलान करते हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को वापस करने की बात कही थी. इमरान खान ने यह एलान पाकिस्तान की संसद में किया था. कल विंग कमांडर ने रात 9 बजकर 21 मिनट पर देश की सीमा में कदम रखा. वायुसेना के अधिकारी उन्हें अपनी निगरानी में भारत की सरहद में वापस लेकर आए.
पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत लौटने से पहले वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया था. इस वीडियो में उन पर पाकिस्तान की तारीफ करने के लिए दबाव डाला गया था. इस वीडियो में लगभग 40 से ज्यादा कट हैं.
भारत ने किया विंग कमांडर अभिनंदन का शानदार 'अभिनंदन', देखिए पल-पल की लगातार कवरेज