Ukraine Russia War: यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को 10 दिन हो गए हैं. इस बीच, रूस की सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि सेना यूक्रेन के दो इलाकों में अस्थायी संघर्ष विराम का पालन कर रही है, ताकि आम नागरिकों को वहां से निकाला जा सके. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की यूक्रेन में 'नो फ्लाई जोन' घोषित करने से 'नाटो' के इनकार के एक दिन बाद शनिवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमेरिकी सीनेटरों को हालात की जानकारी देने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर यूक्रेन में कई स्थानों पर रूसी मिसाइल और तोप हमले जारी हैं. संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में बदतर होते मानवीय हालात के मद्देनजर सोमवार को एक बैठक बुलाई है. यूक्रेन संकट को लेकर शनिवार के घटनाक्रम इस प्रकार है:-
दो क्षेत्रों में संघर्ष विराम
रूसी सेना शनिवार से यूक्रेन के दो क्षेत्रों में संघर्ष-विराम पर सहमत हो गई है, ताकि वहां फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा सके. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसियों ने यह जानकारी दी. संघर्ष विराम की अवधि रूसी समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू हुई. आरआईए नोवोत्सी और तास न्यूज एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के हवाले से बताया कि मॉस्को यूक्रेनी बलों के साथ कुछ निकासी मार्गों पर संघर्ष-विराम के लिए सहमत हो गया है, ताकि नागरिकों को दक्षिण-पूर्व में रणनीतिक लिहाज से अहम बंदरगाह शहर मारियुपोल और पूर्वी शहर वोल्नोवाखा से सुरक्षित निकालने में मदद मिल सके. मारियुपोल में एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि संघर्ष विराम शाम चार बजे तक चलेगा.
परमाणु सुरक्षा को लेकर चिंता
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि फ्रांस यूक्रेन के पांच प्रमुख परमाणु स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस उपाय पेश करेगा. सुरक्षा उपाय अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मानदंडों के आधार पर तैयार किए जाएंगे. यूक्रेन के जापोरिजिया परमाणु संयंत्र पर रूसी सैनिकों के हमलों के बाद यह घोषणा की गई है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफे मारियानो ग्रोसी ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर इनेरहोदर स्थित जापोरिजिया परमाणु संयंत्र पर हमले के बारे में कहा कि रूसी 'मिसाइल' प्रशिक्षण केंद्र पर गिरा न कि वहां मौजूद छह रिएक्टरों में से किसी पर.
यूक्रेन में 'नो फ्लाइ जोन' घोषित न करने को लेकर नाराजगी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर 'नो-फ्लाई जोन' लागू करने से उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के इनकार की आलोचना की. उन्होंने नाटो से कहा कि आज के बाद जितने भी लोग युद्ध में मारे जाएंगे, उसके लिये वे (नाटो) जिम्मेदार होंगे.
क्या हैं जमीनी हालात?
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना ने देश भर के शहरों और अन्य स्थानों पर मिसाइलों और तोपों से सैकड़ों हमले किए हैं. वहीं रूसी सशस्त्र बलों की एक विशाल टुकड़ी यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर तैनात है. यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि कीव के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में हमले जारी हैं. उन्होंने कहा कि खारकीव और ओखतिरका शहर भी भारी गोलाबारी की चपेट में आ गए हैं.
एरेस्टोविच ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने अब भी उत्तरी शहर चेर्निहाइव और दक्षिणी शहर मायकोलाइव पर नियंत्रण कर रखा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेनी तोपखाने ने यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाह शहर ओडेसा को रूसी जहाजों के हमले से बचा लिया है.
ये भी पढ़ें-