वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान की सरकार चाहती है कि दुनिया की ताकतें पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाएं.


निकी सुरक्षा परिषद के 14 दूसरे प्रतिनिधियों के साथ हाल ही में अफगानिस्तान के दौरे पर गए थीं. उन्होंने अफगानिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की.


निक्की ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनको पूरा विश्वास है कि तालिबान बातचीत की मेज तक आएगा.’’ उन्होंने कहा कि अफगान सरकार ने आग्रह किया कि सुरक्षा परिषद पाकिस्तान को बातचीत के रास्ते पर लाने के लिए पूरी कोशिश करे.