एक दिन की राहत के बाद अमेरिका में फिर कोरोना की आफत, 24 घंटे में 2300 से ज्यादा की मौत
दुनियाभर के कुल कोरोना मरीजों में से एक तिहाई सिर्फ अमेरिका से ही हैं. संक्रमण से दुनियाभर में एक चौथाई मौतें सिर्फ अमेरिका में ही हुई हैं.
Coronavirus: अमेरिका में कोरोना की आफत फिर आ गई है. कोविड-19 से यहां हर दिन 2000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो रही है. मंगलवार को 2335 और कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई. हालांकि इससे एक दिन पहले 1300 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. लेकिन ये संख्या फिर बढ़ गई. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिका में अबतक 72,271 लोगों की मौत वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 12 लाख 37 हजार 633 हो गई. वहीं कुल 72,271 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि दो लाख लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 330,139 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 25,204 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 131,705 कोरोना मरीजों में से 8,292 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
एकता ही कोविड-19 का रामबाण है : डब्ल्यूएचओ डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने पूरी दुनिया से एकजुट होकर कोविड-19 को पराजित करने का आह्वान किया है. उन्होंने जोर दिया कि एकता ही कोविड-19 का रामबाण है. ट्रेडोस ने कहा कि कोविड-19 पूरी दुनिया के लिए चेतावनी है, साथ ही दुनिया द्वारा एक समान भविष्य रचने का अच्छा मौका भी. उन्होंने यूरोपीय आयोग द्वारा आयोजित कोविड-19 वैश्विक प्रतिक्रिया के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 7.4 अरब यूरो का चंदा इकट्ठा करने की सराहना की. उन्होंने विश्व से कोविड-19 को पराजित करने के उपायों की खोज करने की अपील की। उनके मुताबिक, हरेक आदमी की रक्षा की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: डॉनल्ड ट्रंप ने कहा- साल के अंत तक अमेरिका के पास कोविड-19 वैक्सीन होगी
COVID 19: इजराइल का दावा- कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी विकसित करने में अहम उपलब्धि हासिल की