वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने घोषणा की है कि उसने एक अक्टूबर से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2019 के लिए देश में आने वाले विदेशी रिफ्यूजियों की अधिकतम संख्या घटाकर 30,000 कर दी है.


अमेरिका में रिफ्यूजियों के लिए यह प्रवेश संख्या न्यूनतम स्तर पर है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने सोमवार को कहा कि इस वर्ष 45,000 रिफ्यूजी की तुलना में अमेरिका ने अगले वर्ष कम रिफ्यूजियों को अनुमति दी है. इस साल 45,000 रिफ्यूजियों की संख्या पहले से ही 1980 के बाद से सबसे कम है.


प्रशासन अगले वित्त वर्ष की शुरुआत से नए नियमों के अनुसार शरणार्थी की विशेष निगरानी कर 'शरणार्थी प्रवेश कार्यक्रम' शुरू कर देगा. रिफ्यूजियों के प्रवेश से अमेरिका की सुरक्षा और कल्याण को खतरा होने का लगातार दावा किया जा रहा है.


नए नियमों के अनुसार, 90 दिनों तक 11 देशों के रिफ्यूजी की मामले-दर-मामले जांच की जाएगी. ट्रंप प्रशासन ने अबतक देशों की सूची जारी नहीं की है. अमेरिका ने 2016 में लगभग 85,000 रिफ्यूजियों का स्वागत किया था.


ये भी देखें


शौचालय निर्माण में झूठ की बदबू फैलाती अफसरशाही की घंटी बजाओ