US embassy warns of imminent attack in Moscow: अमेरिका ने अपने नागरिकों को लेकर अलर्ट जारी किया है. उनका कहना है कि रूस में अगले 48 घंटों में बड़ा हमला होने की सूचना मिली है. ऐसी स्थिति में वहां स्थित अमेरिकी लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें या जल्द से जल्द रूस छोड़ने का प्रयास करें. रूस में अगले हफ्ते चुनाव होने वाला है. उससे पहले अमेरिकी दूतावास द्वारा यह जानकारी साझा की गई है. 


रूस स्थित अमेरिकी दूतावास का कहना है कि चरमपंथियों के पास मॉस्को में एक बड़े हमले को अंजाम देने की आसन्न योजना (Imminent Plans) थी. इसपर रूसी सुरक्षा सेवाओं का भी बयान सामने आया है. उनका कहना है कि हमने इस्लामिक स्टेट के अफगान शाखा की एक सेल द्वारा एक आराधनालय में गोलीबारी की योजना को विफल कर दिया है. 


अमेरिकी दूतावास ने दूसरी कोई चेतवानी जारी नहीं की है. उनका अपने नागरिकों को लेकर कहना था वह भीड़ और बाजारों से दूर रहें. वह चाहे जहां भी हों अपने चारो तरफ घट रहे परिवेश के प्रति सचेत रहें.


अमेरिकी दूतावास ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, 'दूतावास उन रिपोर्टों पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं, जिसमें चरमपंथियों की मॉस्को में एक बड़ी सभा को निशाना बनाने का प्लान है. वहां स्थित अमेरिकी नागरिकों को अगले 48 घंटों के बीच बड़ी सभाओं से बचने की सलाह दी जाती है.'


अमेरिकी दूतावास के बयान जारी करने के बाद रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने जवाब देते हुए कहा है कि उसने आतंकवादी समूह द्वारा मॉस्को स्थित एक आराधनालय पर होने वाले हमले को खत्म कर दिया है. हमारी कामयाबी के कई घंटों बाद अमेरिकी दूतावास द्वारा चेतवानी जारी किया गया है. 


यह भी पढ़ें- S Jaishankar Japan: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की पत्नी से मिले एस जयशंकर, दिया पीएम मोदी का पर्सनल लेटर