आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को ‘नेस्तनाबूद’ करे पाकिस्तान: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को अपने देश में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को ‘नेस्तनाबूद’ करने को कहा है.
![आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को ‘नेस्तनाबूद’ करे पाकिस्तान: ट्रंप United States gives Pakistan another chance, asks it to dismantle the safe heavens of terrorism आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को ‘नेस्तनाबूद’ करे पाकिस्तान: ट्रंप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/08082156/index5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉशिंगटन: सीआईए के निदेशक माइक पोम्पियो के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को अपने देश में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को ‘नेस्तनाबूद’ करने को कहा है.
अमेरिका ने अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क आतंकवादी समूहों के साथ-साथ उनके पनाहगाहों को नष्ट करने में असफल रहने को लेकर पाकिस्तान को दी जाने वाली दो अरब डॉलर के सुरक्षा सहयोग को फिलहाल रोकने का निर्णय किया है.
‘सीबीएस’ के अनुसार पोम्पियो ने कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से देश के भीतर आतंकियों को पनाहगाह मुहैया कराया जाना जारी है, जो अमेरिका के लिए खतरा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी तरफ से पाकिस्तान को यह बताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह नहीं चलने वाला है. ऐसे में शर्त के साथ मदद के लिए हमने उन्हें एक मौका दिया है. अगर पाकिस्तान समस्या सुलझा लेते हैं तो हमें उनके साथ मिलकर काम करने में खुशी होगी.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)