Illegal Immigrants In US Report: संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीयों की तीसरी सबसे बड़ी अवैध आप्रवासी आबादी रहती है. इस बात का खुलासा प्यू रिसर्च सेंटर के एक हालिया अध्ययन से हुआ है. वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक के अध्ययन से पता चलता है कि देश में वर्तमान में 7,25000 से अधिक भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं.


अमेरिका में 2017 से 2021 के दौरान पड़ोसी मेक्सिको से अवैध प्रवासियों की सबसे बड़ी आमद देखी गई है. इसके बाद अल साल्वाडोर और फिर भारत का स्थान है. 2017 के बाद से अमेरिका में भारतीयों की अवैध प्रवासियों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.


अध्ययन में कहा गया है कि कुल मिलाकर संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध आप्रवासियों की आबादी 2021 में 10.5 मिलियन तक पहुंच गई थी. गौरतलब है कि 2007 में यह तादाद 12.2 मिलियन पहुंच गई थी.


अवैध अप्रवासियों की संख्या में इजाफा
रिसर्चर्स ने कहा कि दुनिया के लगभग हर क्षेत्र से अवैध अप्रवासियों की संख्या में इजाफा हुआ है. यहां मध्य अमेरिका, कैरेबियन देश, दक्षिण अमेरिका, एशिया, यूरोप और उप-सहारा अफ्रीका से लोग आए हैं.


कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा अवैध अप्रवासी
प्यू के अध्ययन के अनुसार कैलिफोर्निया, टेक्सास, फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और इलिनॉय में अवैध अप्रवासियों की सबसे ज्यादा संख्या है, जबकि फ्लोरिडा और वाशिंगटन में भी अवैध अप्रवासी आबादी में वृद्धि देखी गई है. अन्य सभी राज्यों में अप्रवासियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं आया.


अमेरिका में बढ़ी विदेशियों की आबादी
अध्ययन में कहा गया है कि अमेरिका में 2017-2021 के दौरान लीगल अप्रवासियों की आबादी में भी 8 मिलियन से अधिक की वृद्धि हुई. कुल मिलाकर अमेरिका में विदेशी लोगों की आबादी 2021 में अमेरिकी आबादी का 14.1 प्रतिशत थी, जो पिछले पांच वर्षों की तुलना में थोड़ी अधिक है. इसमें कहा गया है कि 2021 में अमेरिकी वर्क फोर्स में कम से कम 4.6 प्रतिशत अवैध अप्रवासी शामिल थे.


यह भी पढ़ें- हमास के साथ बंधकों की अदला-बदली का इजरायल के मंत्री ने किया विरोध, कहा-पीढ़ियों तक हो सकता है नुकसान