वॉशिंगटन: अमेरिका में एक व्यक्ति ने एक लॉटरी टिकट पर 1.5 अरब डॉलर (1,09,92,75,00,000 रुपए) का जैकपॉट जीता है. अमेरिका में लॉटरी में जीती गयी यह दूसरी सबसे बड़ी राशि है. आयोजकों ने यह जानकारी बुधवार को दी.


मेगा मिलियन्स, जिसने लाटरी में ईनामी राशि की जीत का ऐलान किया उसने अपनी वेबसाइट पर बताया कि दक्षिण कैरोलिना में यह टिकट बेचा गया था लेकिन विजेता की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.


मेगा मिलियन्स ने हालांकि पहले बताया था कि व्यक्ति ने 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर का जैकपॉट जीता, लेकिन बाद में इसमें सुधार कर इसे 1.537 अरब डॉलर किया. पॉवरबॉल लॉटरी के जैकपाट के जरिये जनवरी 2016 में 1.586 अरब का जैकपाट मिला था जिसे तीन टिकटों पर बांटा गया था.


इस तरह से यह दूसरा सबसे बड़ा ईनाम है. विशेष मेगा बॉल के जरिये मंगलवार की रात को छह विजेता नंबर ड्रा में निकले जो क्रमश: 5, 28, 62, 65,70 और 5 हैं.


ये भी देखें


मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड