नई दिल्ली: अमेरिका में कोराना वायरस से पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या अब 1 लाख को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में 18 हज़ार से ज्यादा नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 345 लोगों ने दम तोड़ दिया है. ये आंकड़े जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ट्रैकर ने जारी किए हैं.


अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते अब तक 1544 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 100,717 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. ये पहला देश है, जहां कोरोना के मरीज़ों की संख्या एक लाख के आंकड़े तक पहुंची है. अमेरिका जैसा सुपरपावर देश भी कोरोना महामारी के आगे घुटने टेकता नज़र आ रहा है.


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को 2 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज को मंज़ूरी दी.  इस राहत पैकेज से अमेरिकी इकोनोमी को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. इस पैकेज से लोगों को बेरोज़गारी भत्ता भी दिया जाएगा. ये अब तक का सबसे बड़ा राहत पैकेज है.


बीते चार दिनों में अमेरिका में करीब 50 हज़ार नए मामले सामने आए हैं. दुनियाभर में अब तक 591,802 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव हैं. इनमें से 26,995 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि 129,790 लोगों का इलाज किया जा चुका है.


कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों कि लिस्ट में इटली अब दूसरे नंबर पर है. इटली में 86,498 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि यहां 9,134 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में ही इटली में 919 लोगों की जान गई है. किसी एक देश में एक दिन में मरने वालों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.


इटली के बाद चीन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. चीन के वुहान में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला सामने आया था. अब तक चीन में 81,897 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. यहां करीब 33 सौ लोगों की जान गई है और 74,720 लोगों का इलाज किया जा चुका है.


पॉजिटिव मरीजों के मामले में स्पेन (64,285) चौथे नंबर पर और जर्मनी (50,871) पांचवें नंबर पर है. बता दें कि भारत में अब तक कोरोना के 885 मामलों की पुष्टि हुई है. यहां 17 लोगों की मौत हुई है, जबकि 74 मरीज़ों का इलाज किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें:
COVID-19 मामलों के साथ बढ़ा तीसरे चरण का खतरा, सरकार ने तेज की स्वास्थ्य इंतजामों की तैयारी 

कोरोना वायरस के चलते HRD मंत्री के निर्देश पर NEET की परीक्षा स्थगित