‘Twitter पूरी दुनिया में फैलाता है झूठ’, एलन मस्क के फैसले की अमेरिकी राष्ट्रपति ने की आलोचना
US President Joe Biden On Twitter: एलन मस्क के ट्विटर खरीदे अभी सात दिन भी नहीं हुए और वे हर तरफ से खुद को घिरता पा रहे हैं. अब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसकी आलोचना की है.
Joe Biden On Elon Musk Twitter: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने ट्विटर खरीदने पर कहा है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने एक ऐसे प्लेटफॉर्म को खरीद लिया है जो दुनिया को झूठ भेजता है और इसे फैलाता भी है. एलन मस्क 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था.
बाइडेन ने कही गलत सूचनाओं के प्रसार पर रोक लगाने की बात
जो बाइडेन में सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ फैलाने को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में अब कोई एडिटर नहीं है और हम उम्मीद करते हैं कि बच्चे ये समझने में सक्षम होंगे कि दावं पर क्या चीज है. वहीं, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं के प्रवाह को कम करने की आवश्यकताओं पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि फेसबुक, ट्विटर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यूजर्स गलत सूचना फैला सकते हैं. इसलिए, बाइडेन ने स्पष्ट तौर पर गलत सूचनाओं के प्रसार पर रोक लगाने की बात कही है.
ट्विटर पर सब अच्छा करने का मस्क ने किया वादा
तो वहीं, मस्क ने वादा किया था कि वे ट्विटर को'हेलस्केप' में जाने से रोकेंगे. वहीं, दूसरी तरफ प्रमुख विज्ञापनदाताओं ने मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बारे में आशंका जताई थी. बता दें कि, एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के बाद उसकी लागत घटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. ट्विटर पर शुक्रवार से कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो गई है. जानकार बताते हैं कि एलन मस्क कंपनी के बुनियादी ढांचे की लागत घटाकर करीब एक अरब डॉलर बचाना चाहते हैं. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ट्विटर को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना चाहते हैं और इसी के तहत कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है.
ये भी पढ़ें: ‘लोगों को मिलेगी ताकत’, ट्विटर के ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर लेने पर एलन मस्क ने किया बचाव