Mumbai Terror Attack 14th Anniversary: मुंबई में हुए आतंकी हमले की शनिवार, 26 नवम्बर 2022 को 14वीं बरसी है. ये वो दिन है जिसे भारत के लोग शायद ही भूल पाएंगे. ये वो दिन है जब मुंबई में ऐसा आतंकी हमला हुआ था, जिसे याद करके आज भी सिहरन पैदा हो जाती है. ये आजाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला था. इस दिन को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने भी याद किया है.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने 26/11 आतंकी हमले को याद करते हुए कहा है कि मुंबई आतंकवादी हमलों की 14वीं बरसी पर, हम भारत के लोगों और मुंबई शहर के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हम क्रूरता के इस कृत्य में मारे गए पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिसमें 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुंबई आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि आतंकवाद से मानवता को खतरा है. आज 26/11 को दुनिया अपने पीड़ितों को याद करने में भारत के साथ है. जिन लोगों ने इस हमले की योजना बनाई और निगरानी की उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए. हम दुनिया भर में आतंकवाद के हर पीड़ित के प्रति एहसानमंद हैं.
शहीदों के परिजनों ने भी किया याद
वहीं, इस भयावह हमले की बरसी पर शहीदों के परिजनों ने उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दी है. मुंबई पुलिस कांस्टेबल जयवंत पाटिल की भतीजी ने कहा है कि आतंकी हमले में हुए नुकसान को वो आज भी नहीं भूली हैं. जयवंत पाटिल की भतीजी दिव्या पाटिल ने कहा कि मैंने अपने चाचा को खो दिया. कई साल बीत गए हैं लेकिन इसे आज भी नहीं भूले हैं. सरकार ने बहुत सी चीजों को याद रखा है, जो हमारे लिए अच्छी बात है.
इसके अलावा पुलिस ऑफिसर विजय सालस्कर की बेटी दिव्या सालस्कर ने कहा कि मैं इस दिन को याद नहीं रखने की कोशिश करती हूं लेकिन ये दिन अब है. शहर के लोगों ने बहुत प्यार और सद्भावना दी है, जो मुझे और मेरी मां को हर दिन जीवित रखता है. दिव्या ने मुंबई के लोगों के प्यार की सराहना की है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Terror Attack: डेविड हेडली से लेकर हाफिज सईद तक... कहां हैं 26/11 हमले के साजिशकर्ता