Universal Flu Vaccine: दुनियाभर में हर साल वायरल संक्रमण यानी इन्फ्लुएंजा के केस सामने आते हैं. इस समय अमेरिका में इसका काफी प्रकोप देखने को मिल रहा है. हालांकि अब इन्फ्लुएंजा के इलाज में उम्मीद की एक किरण जगी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने इन्फ्लुएंजा के करीब 20 स्ट्रेन के खिलाफ जानवरों में रोग प्रतिरोधत क्षमता डेवलप की है. एक टीके के ट्रायल में यह सफलता हासिल की गई है. अब इससे भविष्य में इन्फ्लुएंजा की एक यूनिवर्सल वैक्सीन की राह खुल गई है.


रिपोर्ट के अनुसार यह नया टीका सभी तरह के फ्लू के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता डेवलप कर सकता है. यह मेडिकल क्षेत्र की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. रिसर्चर्स का दावा है कि हमारे वर्तमान फ्लू के टीके मानव शरीर में चार स्ट्रेन पर काम कर सकते हैं. इनमें दो इन्फ्लूएंजा A स्ट्रेन और दो B स्ट्रेन पर काम करेंगे. दरअसल, इन्फ्लूएंजा के टीके हर साल बदली जाती है, लेकिन यह नया एक ही टीका सभी इन्फ्लूएंजा बीमारियों से लड़ने में काम करेगा. 


कई ऐसे स्ट्रेन, जो जानवरों से इंसानों में आते हैं...


कुछ स्ट्रेन को मनुष्यों के बीच प्रसारित करने के लिए जाना जाता है, लेकिन कई ऐसे स्ट्रेन होते हैं जो जानवरों से इंसानों में प्रसारित होते हैं. वैज्ञानिकों को इस बात की चिंता है कि ये वायरस इंसानों में भी आ सकते हैं. जानवरों से इंसानी शरीर में आए ये वायरस बॉडी को कमजोर कर सकते हैं क्योंकि इन वायरसों को हमारा शरीर सहने में सक्षम नहीं होता. इसलिए ही यह नई इन्फ्लुएंजा की यूनिवर्सल वैक्सीन लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बनाने में मदद करेगा. 


सभी तरह के वायरस से लड़ने में सक्षम


इस टीके के पीछे विचार यह है कि ये सभी तरह के वायरस से लड़ने में इंसानी शरीर को तैयार कर सकते हैं, जिससे लोगों को गंभीर बीमारी और मौत को रोकने में मदद मिलेगी. कई यूनिवर्सल वैक्सीन को बनाने और इसके परीक्षण कई विभिन्न चरणों में हो रहे हैं, इनमें से एक वैक्सीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में तैयार की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Reham Khan Husband: कौन हैं रेहम खान के पति बिलाल मिर्जा? जानिए सबकुछ...