Mass Graves in Afganistan: अफगानिस्तान के कंधार जिले में 5 अज्ञात शव पाए गए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को भी कंधार के दमन इलाके से भी अज्ञात शवों को बरामद किया गया है. अफगानिस्तान के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाजी जैद ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जो शव बरामद किए गए हैं उन्हें आज से करीब 10 से 15 साल पहले दफनाया गया था.


अफगानिस्तान में सामूहिक रूप से पाई जाती है अज्ञात कब्रें  


कंधार के स्थानीय लोगों ने बताया कि इस शहर में कई बार कई अपराधों को अंजाम दिया गया है. प्रवक्ता हाजी जैद के हवाले से टोलो न्यूज ने बताया कि पूरे अफगानिस्तान में सामूहिक रूप से कब्रें पाई जाती है. सबसे ज्यादा अज्ञात कब्रें कंधार में ही पाई जाती हैं, टोलो न्यूज ने यह भी बताया कि अफगानिस्तान में इस्लामिक अमीरात के नियंत्रण के बाद इस तरह के अज्ञात कब्रों की खोज की गई और इसी तरह दैनिक रूप में कब्रों की खोज की जाती है. हालांकि अभी इस मामलें में जांच जारी है इसलिए अज्ञात शवों की पहचान अब तक नहीं हुई है.


स्थानीय लोगों ने की प्रशासन से जांच  की मांग


कंधार में इस तरह की खबरें अधिक मिलने से कंधार के स्थानीय लोग दहशत में हैं. इसलिए स्थानीय लोगों में से एक व्यक्ति सरदार आघा ने प्रशासन से ऐसे लगातार मिलने वाले भयावह केसों के लिए अंतराष्ट्रीय जांच करने के लिए कहा है. एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि अब्दुल रऊफ आजिम ने प्रशासन से कहा कि ऐसी खबरों को सिर्फ खबर को पूरी करने के लिए नहीं छोड़ देना चाहिए बल्कि मामलें का संज्ञान लेकर पूरी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे मामलें की जांच करने के बाद ऐसा अपराध करने वाले अपराधियों  के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.


तालिबान, पश्चिमी समर्थित सरकार के युद्ध का क्षेत्र है घटनास्थल


अफगानिस्तान में इस तरह अज्ञात शवों की कब्रों का मिलना कोई नया नहीं है, बल्कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले कंधार के दक्षिणी प्रांत में पाकिस्तान की सीमा से लगे एक शहर में सितंबर में स्पिन बोल्डक क्षेत्र के निवासियों के द्वारा 12 लोगों के अवशेषों की खोज की गई थी. अरब न्यूज ने बताया कि जब तक कि पिछले साल तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा नहीं कर लिया था इसलिए यह घटना स्थल पिछले दो दशकों से पश्चिमी सर्मिथत सरकार की सेना और तालिबान लड़ाको के बीच लड़ाई का क्षेत्र रहा है.


यह भी पढ़े: Imran Khan: इमरान खान के खिलाफ एक्शन ले सकती है पाकिस्तानी सेना, सीनियर आर्मी अफसर को बदनाम करने का आरोप