वैसे तो हर जानवर और जीव-जन्तु अपनी अलग-अलग विशेषताओं के कारण पहचान रखता है. मगर मलेशिया की Triggerfish मछली के होंठ और दांत बिल्कुल इंसानों जैसे लगते हैं. आम तौर पर Triggerfish मछली दक्षिण पूर्वी एशिया के जल स्रोतों में पाई जाती है. इसके मजबूत जबड़े, बड़ा होंठ, इंसानों जैसे दांत हर किसी को हैरान करने के लिए काफी हैं. अनोखी मछली का फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने बाद के काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जवाब में सामने आ रहे फोटोशॉप किए पोस्ट
इस तरह के पोस्ट शेयर किए गए तब लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा. बड़ी तादाद में सोशल मीडिया यूजर रिट्वीट और कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही फोटोशॉप किए हुए रचनात्मक तस्वीरें भी शेयर की जाने लगी हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने टिप्पणी की, "अगर इस तरह की मछली बाजार में बिकते हुए दिखाई दे तो खरीदो मत. डिमांड और सप्लाई को बढ़ावा मत दो." उसके मुताबिक ये मछली समुद्र के जैव संरक्षण के लिए बहुत उपयोगी है.
पहली बार मास्क में नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, कहा- अस्पताल में मास्क पहनना जरूरी
UN में बोले भारत-जापान- कोरोना से जल्द निपटने के लिए साइंस-टैक्नोलॉजी में सहयोग मजबूत करना अहम